Posts

Showing posts from July 5, 2017

किसानों की आत्महत्या से क्षुब्ध कांग्रेसजन कल गांधी पार्क पर धरना देंगे

Image
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिहं की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो उत्तराखण्ड को सही मार्ग पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक एवं दलित विरोधी इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें। प्रीतम सिंह ने कहा कि बडे दुर्भाग्य की बात है कि उत्तराखण्ड देवभूमि में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है और भाजपा सरकार मौंन धारण किये हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही किसानों की आत्महत्या से क्षुब्ध कांग्रेसजन कल गांधी पार्क पर धरना देंगे।  बैठक में प्रदेश के संगठनात्मक चुनावों तथा सदस्यता अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई जिसमें जिला/महानगर/शहर अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की बैठक सम्पन्न हुई। उपस्थित समस्त जिला अध्यक्षों को निष्पक्षता के साथ प्रदेश में चल रही संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक...

खनन और शराब सिड़िकेंट से जुड़े भाजपा के नेता-प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार

Image
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् की प्रेस कान्फ्रेंस पर उल्टा उन्हे घेरा है। उन्होने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने जो आकंड़े खनन सम्बिधित दिए है वो तो राष्ट्रपति शासन भी उस दौरान रहा है तब का हिसाब तो भाजपा नेताओं को स्वंय देना चाहिए, तमाम खनन और शराब सिड़िकेंट से जुड़े भाजपा के तमाम लोग तो अब भाजपा में विराजमान है और उनकी पार्टी की शोभा बढ़ा रहे है, बेहतर हो की अपनी सरकार व पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से वों हिसाब कर लें और बताए जनता को कि राष्ट्रपति शासन के दौरान क्या हुआ और यह भी बताए उनके पार्टी में विराजमान खनन् विशेषज्ञयों कितने खनन के पट्टे बाटें थे। मुख्य प्रवक्ता ने उनसे सवाल किया क्या उनको याद है कि उनके सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री मोदी  ने 35 लीटर पेट्रोल पीने वाला सवार किसको बताया था। उन्होने यह भी कहा कि डबल इंजन व ट्रीपल इंजन आने के बाद भी किसानों की आत्महत्या पर सरकार का रुख संवेदनाहीन हो गया है, किसानों की कर्ज माफी पर सरकार का रवईया चुनाव में मोदी द्वारा दिए भाषण के वितरित है।  वहीं उन्होनें राज...

स्मार्ट सिटी को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक

Image
स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक  सचिवालय में मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपीवी(स्पेशल परपज वेहिकल) के गठन का अनुमोदन किया गया। तय किया गया कि शहरी विकास विभाग स्मार्ट सिटी परियोजना का नोडल विभाग होगा। सचिव, शहरी विकास  मिशन डायरेक्टर होंगे। एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) की तैनाती होने तक उपाध्यक्ष एमडीडीए दायित्व देखेंगे।  बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से कंपनी का गठन कर लिया गया है। इसमें 49997 इक्वटी शेयर उपाध्यक्ष एमडीडीए, 49997 इक्वटी शेयर नगर आयुक्त, देहरादून और एक-एक शेयर सचिव, एमडीडीए और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एमडीडीए का होगा। आयुक्त गढ़वाल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उपाध्यक्ष एमडीडीए, नगर आयुक्त देहरादून और निदेशक शहरी विकास विभाग होंगे। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स) की तैनाती जल्द कर ली जाएगी। बैठक में मेयर देहरादून  विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव आवास अमित सिंह नेगी, सच...