Posts

Showing posts from June 7, 2023

मनेरी में मानसरोवर होटल के पास यूटिलिटी खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
उत्तरकाशी- जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचना दी गई कि मनेरी में मानसरोवर होटल के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर पोस्ट उजेली से ए एस आई त्रिभुवन सिंह रेस्क्यू उपकरणों और टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन यूटिलिटी (UK10TA 0692) अनियंत्रित होने से 40 से 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे,जिनमे से एक घायल था जबकि दूसरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए  घायल व्यक्ति राजन सिंह 32 वर्षीय पुत्र हरि सिंह निवासी- ग्राम बायना, उत्तरकाशी को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया जबकि दूसरे भगवान राणा पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- ग्राम बायना, उत्तरकाशी के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। 

नाबालिक लड़की को भगा कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –  गौचर में समुदाय विशेष के दो लड़कों ने एक नाबालिक लडकी को एक होटल में ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों के हंगामा करने पर दोनों युवक मौके से भाग गये। पुलिस अधीक्षक ने मामले का तुरन्त संज्ञान लिया। नाबालिक लड़की के पिता से तहरीर लेकर दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0 26/2023 धारा 363 आईपीसी व 8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तन्त्र की सूचना पर दोनों युवकों को आज रानों गांव के बैंड से गुलजार मलिक 26 वर्ष उर्फ नितिन पुत्र रोजूदीन निवासी मोहल्ला किला खेवान थाना- सरधना जिला- मेरठ उ0प्र0 और असलम 21 वर्ष पुत्र समयदीन निवासी 186 धर्मपुर सरधना थाना- सरधना जिला-मेरठ उ0प्र0 गिरफ्तार किया। अभियुक्तों  के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है पूछताछ में अभियुक्त गुलजार ने बताया की 08 माह पूर्व ही उसका प्रेम विवाह हुआ था। इसके साथ ही वह नाबालिक से भी फोन पर बात किया करता था।