पुलिस ने तीन स्कूटर चोर पकड़े
देहरादून - रतनेश सिह की तहरीर पर थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 -93/22 धारा 379 आईपीसी व 7 जून 22 को वादी कोशल कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मु0अ0सं0- 94/ 22 धारा 379 आईपीसी के अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियोगो मैं चोरी हुई एक्टिवा की घटना के खुलासे को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के अथक प्रयासों से 09 जून 22 की सांय को मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियो योगेश साहनी पुत्र मनमोहन साहनी निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून व अनमोल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून को लीची बाग से पकड़ा जिनके कब्जे से मु0अ0सं0-94/22 धारा-379 आईपीसी से संबंधित चोरी स्कूटी की नंबर प्लेट बरामद हुई। तथा इन व्यक्तियों के पास एक साइकिल जो इन व्यक्तियों ने चोरी के समय प्रयोग की गई थी भी मिली।व्यक्तियों से बरामद नंबर प्लेट के संबंध में पूछा तो...