Posts

Showing posts from December 5, 2022

गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

Image
 गैरसैण –  को पीड़िता ने अपनी पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में 30 नवम्बर 22 को प्रार्थना पत्र थाना गैरसैण में दिया। मामला महिला संम्बन्धी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना गैरसैण को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा युवती की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। थाना गैरसैण में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई। युवती की तलाश को गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार पर कल सोमवार को गुमशुदा युवती को कस्बा कर्णप्रयाग जिला चमोली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

सतपुली के कुलाड़ बैंड पर कार गहरी खाई में गिरी पांच घायल दो की मौत

Image
 पौड़ी – थाना सतपुली ने एसडीआरएफ को सूचना दी की कुलाड़ बैंड के पास एक वाहन (UK15C 2901) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल  रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने देखा कि  वाहन कार था जो रोड से नीचे खाई में गिरा हुआ था। उक्त वाहन में 7 व्यक्ति (2 महिला 2 पुरुष तथा 2 बच्चे व 01 नवजात) सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे।एसडीआरएफ टीम ने बिना वक़्त गवाए स्थानीय पुलिस व  लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से कोटद्वार, अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों द्वारा 02 महिलाओं प्रीति पत्नी अनूप सिंह, 31 वर्ष व बिल्लू देवी, उम्र 65 वर्ष (अनूप सिंह की नानी) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में दलबीर सिंह  असवाल पुत्र बलबीर सिंह, उम्र- 58 वर्ष (चालक), निवासी- तछवाड़, पाटीसैंण, कोटद्वार लालपुल घराट। सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह, 24 वर्ष, निवासी- उपरोक्