Posts

Showing posts from February 18, 2018

पुष्पेंद्र गोस्वामी के निधन पर शोक

Image
देहरादून -शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक ने हरिद्वार रामानंद आश्रम के पीठाधीश्वर  महंत महामंडलेश्वर भगवान दास  महाराज एवं उनके शिष्य  पुष्पेंद्र गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति प्रदान करने लिये एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की है। 

कार खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

Image
नई टिहरी-- नरेंद्र नगर से चंबा के बीच  एक कार के खाई में गिरने की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर  एसडीआरएफ  की टीम ने मौके पर  पहुंच कर  रेस्क्यू कार्य  को  प्रारंभ किया , यह घटना शाम लगभग पाँच बजे एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर  एक नौ सदस्यीय  sdrf टीम टीम प्रभारी  हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में   रेस्क्यू  हेतु रवाना हुई।घटना स्थल पर हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही कार UK 10-5300 (i-10) नरेंद्रनगर से चम्बा की ओर लगभग 3 किमी आगे स्थान धौलापानी के पास सड़क से नीचे गिरने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम मेंबर रोप के सहारे  लगभग 500 मीटर गहरी खाई में उतरे , जहां 04 घण्टे की मशक्त के बाद  04 घायलों और एक मृतक को खाई से निकाल कर सड़क मार्ग पर पहुँचाया, 108 के माध्यम से घायलों को चिकित्सालय पहुँचाया , जहाँ एक घायल महिला की मोत हो गयी।  कुल 5 लोग सवार थे, 2 पुरुष, 3 महिला। दुर्घटना के कारण सभी सवार गाड़ी से छिटक कर घाटी में बिखर गए, जिन्हें sdrf, पुलिस, स्थानीय लोंगो ने सर्च किया।देर रात...

सांसद शाह ने केन्द्र सरकार की ओर से मदद का दिया आश्वासन

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अग्निकाण्ड से प्रभावित तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सावणी के अग्निकाण्ड पीडितों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने प्रभावितों को गृह अनुदान एवं अनुग्रह राशि के साथ ही पशुहानि के कुल रूपये 58 लाख 29 हजार 200 के चैक भी वितरित किये। जिसमें 40 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के लिये रूपये 40 लाख 76 हजार, आंशिक 06 क्षतिग्रस्त भवनों के लिये रूपये 03 लाख 20 हजार, 55 बडे पशुओं गाय, बैल, खच्चर के लिये रूपये 14 लाख 50 हजार तथा 40 छोटे पशुओं के लिये रूपये 01 लाख 20 हजार की धनराशि सम्मिलित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 47 पीडित परिवारों को प्रदेश भाजपा की ओर से भी 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि दुःख की इस घडी में हम सब पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विगत 17 वर्षो में आग लगने की यह 09 वीं घटना है। हमें इस क्षेत्र में आग लगने के कारणों को तलाश करना होगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में आग न लगने के स्थायी समाधान ढू...

गाड़ी गड्ढे में गिरी ड्राइवर की मौत

Image
डोईवाला--शानिवार की रात्रि में  Indigo गाड़ी अनियंत्रित होकर जैन गौशाला कुआंवाला के सामने निर्माणाधीन पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस सूचना पर चौकी हर्रावाला व कोतवाली डोईवाला की संयुक्त टीम ने सरकारी क्रेन व इस्पात निगम कुआंवाला की क्रेन की मदद से Indigo गाड़ी संख्या uk07ta/8192, जो कि गड्ढे में उल्टी पड़ी हुई थी, को बाहर निकाला। Indigo गाड़ी में ड्राइवर की शिनाख्त प्रदीप कुमार पुत्र जोगराज निवासी 139 गुरुद्वारा रोड प्रेमनगर थाना डोईवाला उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई। ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक उपरोक्त को बाद पंचायत नामा के पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून रवाना किया गया। अग्रिम जांच जारी है।