Posts

Showing posts from May 16, 2019

कांग्रेस नेता मोदी फोबिया से त्रस्त –भट्ट

Image
देहरादून –भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान की निंदा की है जिसमें रावत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की आलोचना करते हुए पश्चात्ताप करने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने की भी आलोचना की है।अजय भट्ट ने यहाँ एक बयान में कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में कांग्रेस नेताओं ने जो पाप किए है उनके लिए कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता के साथ पूरे देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए लेकिन कांग्रेस का चरित्र चोरी के बाद सीना जोरी करने का रहा है। इसलिए लोक तंत्र में अब जनता जनार्दन उसे बड़ी सज़ा देने वाली है। उत्तराखंड की जनता ने पहले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब दिया और अब लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड व पूरे देश की जनता कांग्रेस को बहुत बड़ी सज़ा देने जा रही हैं।  अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय साफ़ दिखाई दे रही हैं। जहाँ उत्तराखंड में भाजपा पाँचों सीटें जीत रही है वही पूरे देश में मोदी की लहर के कारण भाजपा व सहयोगी दलों को शानदार सफ

केदारनाथ की गुफा में रात भर ध्यान करेंगे नरेंद्र मोदी

Image
रुद्रप्रयाग – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि उत्तराखंड में अगले 3 दिनों में मौसम खराब रहेगा बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना हैं। अगर किस्मत ने साथ दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ पहुंचने के बाद रात्रि को केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री केदारनाथ में आने के बाद गुफा में ध्यान करने जाएंगे। इसी को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी केदारनाथ में पीएम की तैयारियों में जुटी है।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है। केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल से विधिवत शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय गुफा में मेडिटेशन करेंगे। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है। एस

राज्यपाल ने कहा कि गंगा हमारी माँ है हम उनके बिना नहीं रह सकते

Image
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन गंगा तट आज राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा का शुभारम्भ हुआ। प्रख्यात कथाकार मुरलीधर महाराज के मुखारबिन्द से माँ गंगा के साथ-साथ मानस की ज्ञान रूपी गंगा भी प्रवाहित हो रही है।इस पावन कथा का शुभारम्भ उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या  ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास ,कथाकार मुरलीधर, संतों की दिव्य उपस्थिति में हुआ। श्रीराम कथा के मंच से श्रद्धालुओं को राष्ट्र, समाज, पर्यावरण, परिवार और जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर पूज्य संतों, पर्यावरणविदों मूर्धन्य विभूतियों और विशेषज्ञों के विचार से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिदिन कथा के समापन अवसर पर वैश्विक स्तर पर व्याप्त समस्याओं यथा स्वच्छता, स्वच्छ जल, नदियों का संरक्षण, शौचालय के प्रति जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त विश्व का निर्माण, गौ संवर्धन, वृक्षारोपण, बढ़ते ई कचरे के प्रति जागरूकता, शाकाहारी जीवनचर्या, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, शादी से पहले शिक्षा, बाल विवाह के प्रति जागरूकता, दहेज प्रथा, न