कांग्रेस नेता मोदी फोबिया से त्रस्त –भट्ट
देहरादून –भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान की निंदा की है जिसमें रावत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की आलोचना करते हुए पश्चात्ताप करने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करने की भी आलोचना की है।अजय भट्ट ने यहाँ एक बयान में कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में कांग्रेस नेताओं ने जो पाप किए है उनके लिए कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता के साथ पूरे देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए लेकिन कांग्रेस का चरित्र चोरी के बाद सीना जोरी करने का रहा है। इसलिए लोक तंत्र में अब जनता जनार्दन उसे बड़ी सज़ा देने वाली है। उत्तराखंड की जनता ने पहले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को करारा जवाब दिया और अब लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड व पूरे देश की जनता कांग्रेस को बहुत बड़ी सज़ा देने जा रही हैं। अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय साफ़ दिखाई दे रही हैं। जहाँ उत्तराखंड में भाजपा पाँचों सीटें जीत रही है वही पूरे देश में मोदी की लहर के कारण भाजपा व सहयोगी दलों को शानदा...