Posts

Showing posts from November 22, 2021

मंत्री के आवास पर तीर्थ पुरोहितों का योग करते हुए विरोध प्रदर्शन

Image
 देहरादून – यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री के आवास पर देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का योग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी में अखाड़ा परिषद  के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र रविंद्रपुरी एवं साधु समाज तीर्थ पुरोहितों के यमुना कॉलोनी में चल रहे मंत्री आवास पर अपना समर्थन दिया हैं।  

चारों धामों के तीर्थ पुरोहित २७ को काला दिवस मनाएंगे

Image
  देहरादून – चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक देहरादून स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें चारों धामों से जुड़ी पंचायत एवं मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दिन चारों धामों के तीर्थ पुरोहित देहरादून में विरोध स्वरूप रैली निकालेंगे। इसके अलावा मंगलवार को यमुना कॉलोनी में राज्य सरकार के आवास का घेराव घेराव किया जाएगा । महापंचायत की बैठक महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक की जानकारी देते हुए महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि मंगलवार 23 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। महा पंचायत के प्रवक्ता ने बताया कि 27 नवंबर 2019 को राज्य कैबिनेट से श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव पारित किया गया था ।इसी विरोध में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारियों काला दिन के रूप में मना कर अपना

नशीली दवा के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – नशीली दवाई की तस्करी व बिक्री पर रोकने व असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान में  कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक  देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा  रविवार को समय करीब 18.45 बजे वाहन चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक नशा तस्कर इकबाल अली पुत्र अजगर अली निवासी 43 बडा भारूवाला थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष को मोटरसाइकिल नंबर uk07 डीजे 8187 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नशीले Parvion spas 252 कैप्सूल, sampfx 224 कैप्सूल, Alprazolam टेबलेट (.5mg) 182 (कुल 658) टैबलेट बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-610/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।