Posts

Showing posts from August 11, 2020

दो कोविड पेशेंट की मौत और 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव पेशेंट की मौत हो गई। इसके अलावा 34 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय  महिला जो कि पेट में दर्द, बुखार व सांस लेने की तकलीफ की शिकायत पर बीती 2 अगस्त को एम्स में भर्ती हुई थी, जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां सोमवार देर रात मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर का है। नगीना, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 30 वर्षीय पुरुष जो कि उच्च रक्तचाप, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था। कोविड वार्ड में भर्ती इस व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा चंद्रेश्वरनगर,ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय महिला,15 वर्षीय ...

मुख्यमंत्री ने एम्स में बने हेलीपोर्ट का किया उद्घाटन

Image
 ऋषिकेश–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के नव निर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश परिसर में हेलीपैड बनने से गंभीर रोगियों एवं दुर्घटना होने पर घायलों को हेली सेवा से अस्पताल लाने में सुविधा होगी। एम्स ऋषिकेष में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। हेली से उतरने के बाद मरीज को मात्र 09 मिनट में एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर तक पहुंचने की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग है। अतिवृष्टि होने पर राज्य में आपदायें अधिक होती हैं। पहाड़ी टेरिन होने से दुर्घटनाएं भी अधिक होती है। दुर्घटना होने पर लोगों को हेली सेवा से उपचार के लिए जल्द एम्स लाने में सुविधा होगी।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिछले 03 सालों में प्रदेश में 100 से अधिक लोगों की जान हेली सेवा से सीधे अस्पतालों में लाकर बचाई गई। इसके लिए सरकारी हेलीकाॅप्टर एवं किराये पर हेलीकाॅप्टर की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा संस...

तनाव के कारण युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून– अनिल कुमार पुत्र गणेश व सन्तराम पुत्र रंगी लाल निवासी- 07 नम्बर लाईन थाना बसन्त विहार ने थाना हाजा आकर सूचना दी की उनके पङौस में  एक व्यक्ति गगन कुमार पुत्र सुखलाल निवासी- 07 नम्बर लाईन हरवंशवाला ने फाँसी लगा ली हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तो मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा बताया गया कि गगन उम्र-35 वर्ष द्वारा किचन की छत में लगी बल्ली पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली थी। गले की रस्सी के फँदे को खोलकर शव को नीचे उतार रखा था, पुलिस के माध्यम से गगन को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया । कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर ने गगन की जांच करने के  बाद गगन को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस की पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ है कि मृतक गगन ITBP  सीमाद्वार में गैस सप्लाई का कार्य करता था । मृतक गगन घर में अपनी पत्नी व दो बच्चे  (बेटे व बेटी) के साथ रहता था । यह भी ज्ञात हुआ है कि उसके ऊपर कर्जा होने के कारण वह 5-6 दिनों से तनाव मे था। मौके पर कोई भी सुसाईड नोट प्राप्त नही हुआ हैं । मृतक के शव को पंचायतनामा कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैै...