Posts

Showing posts from September 26, 2021

दो बच्चे नदी में नहाते हुए बहे एक का शव किया बरामद दूसरे की सर्चिंग जारी

Image
 कपकोट – थाना कपकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि कपकोट में दो बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ की टीम  ने  मोके पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की गई, सर्चिंग के दौरान 01 बच्चे मोहित पुत्र प्रकाश राम उम्र 10 वर्ष निवासी कपकोट का शव  एस डी आर एफ टीम ने बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया जबकि दूसरे बच्चे सुमित पुत्र प्रकाश राम उम्र 6 वर्ष निवासी कपकोट की सर्चिंग की गयी परन्तु कुछ पता नही चल पाया, कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।

नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने 25 सितम्बर 21 की रात को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अचानक नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। उपरोक्त वाहन चालक ने पुलिस वालों को चैकिंग करते देख तो वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने का प्रयास करने लगे पुलिस को शक हुआ। और सभी पुलिसकशिमलावाहन की तरफ फुर्ती दिखाते हुए दौड़ कर वाहन को रोककर चैक किया तो एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा एक व्यक्ति वाहन की पिछली सीट पर बैठा है। वाहन की अगली सीट पर बैठे अभियुक्त मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले नि0 बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र-31 वर्ष के पास से डाइजेपाम (DIAZEPAM INJECTION IP 2ML) के-113 इंजेक्शन व ब्यूप्रेनोर्फिन (BUPRENORPHINE) के-100 इंजेक्शन (कुल 213 इंजेक्शन) बरामद हुए। तथा वाहन की पिछली सीट पर बैठे अभियुक्त शहनवाज पुत्र लियाकत अली नि0 जनमपुर थाना थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 व...