पुलिसकर्मियों की दखल के चलते अवैध कब्जा नहीं हट रहा
देहरादून – अवैध कब्जा हटवाने के मामले को लेकर संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने देहरादून के एक रेस्टोरेन्ट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने बताया कि सुमन नगर हरिद्वार में उनकी 2216 वर्ग मीटर जमीन है जिसमें से 752 वर्ग मीटर ले आउट प्लान के अन्तर्गत पुलिस विभाग के पास है तथा 1416 वर्ग मीटर मेरे पास है। जिस जमीन पर अब भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। प्रैसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने कहा कि क्षेत्र का एक भूमाफिया पुलिस के साथ मिलीभगत कर उनकी संपत्ति को कब्जाना चाहता है। भूमाफिया ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से होर्डिंग भी लगवा दिए हैं। कब्जे का विरोध किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने के लिए वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अवस्थापना पुर्नवास द्वारा भी उनके पक्ष में आदेश किया जा चुका है। भूमि के सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। लेकिन पुलिसकर्मियों की दखल के चलते जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया...