Posts

Showing posts from December 26, 2019

पुलिसकर्मियों की दखल के चलते अवैध कब्जा नहीं हट रहा

Image
देहरादून – अवैध कब्जा हटवाने के मामले को लेकर संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने देहरादून के एक रेस्टोरेन्ट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने बताया कि सुमन नगर हरिद्वार में उनकी 2216 वर्ग मीटर जमीन है जिसमें से 752 वर्ग मीटर ले आउट प्लान के अन्तर्गत पुलिस विभाग के पास है तथा 1416 वर्ग मीटर मेरे पास है। जिस जमीन पर अब भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। प्रैसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने कहा कि क्षेत्र का एक भूमाफिया पुलिस के साथ मिलीभगत कर उनकी संपत्ति को कब्जाना चाहता है। भूमाफिया ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से होर्डिंग भी लगवा दिए हैं। कब्जे का विरोध किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने के लिए वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अवस्थापना पुर्नवास द्वारा भी उनके पक्ष में आदेश किया जा चुका है। भूमि के सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। लेकिन पुलिसकर्मियों की दखल के चलते जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया...

बीस लाख रुपए की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब नष्ट की

Image
 ऋषिकेश –आबकारी,आर्म्स अधिनियम से संबंधित 188 मुकदमों की 20,56,300/- (बीस लाख, छप्पन हजार, तीन सौ रुपए) कीमत की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब व 12 चाकू/खुकरी को किया गया नष्ट निस्तारित हुए मुकदमो से संबंधित माल को नष्ट करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा सभी थानों को आदेशित किया गया था।      जिसके अनुपालन में आवश्यक कागजी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से निस्तारित हुए मुकदमों से संबंधित माल को नष्ट करने हेतु आदेश लिया गया। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश के 188 मुकदमों से संबंधित आबकारी अधिनियम /र्आम्स अधिनियम से संबंधित निम्नलिखित 188 मालो का निस्तारण किया गया है। 10807 देसी पव्वे जाफरान (2701 बोतल)4816 पव्वे अंग्रेजी शराब (1204 बोतल) 258 अध्धे अंग्रेजी शराब (129 बोतल)871 बोतल अंग्रेजी शराब।144 लीटर कच्ची शराब।12 (बारह) चाकू/खुकरी निस्तारित किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग कुल देसी शराब बोतल = 8,10,300/-(आठ लाख, दस हजार, तीन सौ रूपये) कुल अंग्रेजी शराब बोतल- 11,02000/-(ग्यारह लाख, दो हजार रूपये) कुल 144 लीटर कच्ची शराब- 1,44,000/-( एक लाख, चवालिस हजार ...

लड़की को मां ने डांटा , वह नाराज होकर घर से चली गई

Image
देहरादून–विमला चमोली पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण चमोली निवासी सैनिक कॉलोनी लेन नंबर 6 फायरिंग रेंज दौडवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बेटी रूपा चमोली पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मण चमोली निवासी सैनिक कॉलोनी लेन नंबर 6 फायरिंग रेंज दौड़वाला थाना नेहरु कालोनी उम्र 15 वर्ष जो 16-December- 2019 को घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। तथा वापस नहीं आई हैं। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर गुमशुदगी क्रमांक  57/19 पंजीकृत  की गई एवं गुमशुदा रूपा चमोली की तलाश में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ एवं खोजबीन की गई तत्पश्चात गुमशुदा के मेरठ में होने की सूचना मिली जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर गुमशुदा को सकुशल मेरठ से बरामद किया गया। गुमशुदा रूपा चमोली से पूछताछ करने पर पता चला कि  उसकी मां के द्वारा उसे डांटा गया जिस पर वह नाराज होकर घर से चली गई थी गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।