Posts

Showing posts from April 2, 2020

लॉकडाउन को तोड़ दुकान पर भीड़ करने के विरुद्ध तीन पर मुकदमा

Image
 ऋषिकेश –करोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन घोषित हो रखा हैं।किन्तु लोग इस नियमों का पालन नही कर रहें हैं। इसी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है। फिर भी ऐसे व्यक्तियों आप को कही ना कही मिल ही जायेंगे जो आदेशों का पालन नही कर रहें हैं। पुलिस इन लोगों के विरूद्ध लगातार  कार्रवाई कर रही हैं। और  जो लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर रही हैं।                                लेकिन फिर भी आपको ऐसे बहुत से समाज के दुश्मन मिलेंगे जो इस महामारी को कुछ भी नहीं समझ रहे हैं। और कानून और अपीलों का भी मखौल उड़ाते हुए घरों से बाहर निकल रहे हैं। और गली मोहल्लों की दुकानों में जमघाट मचा रखा है। इन्होंने इसीलिए पुलिस को सख्त कदम उठाते हुए इन्हें गिरफ्तार करना पड़ रहा है।  आदेश के अनुपालन में सायं गश्त के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर तीन (03) व्यक्तियों के द्वारा अनावश्यक रूप से भ...

मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से मिले कोरोना पर दिशा निर्देश

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। .                                     मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। कोरोना से जुड़े सभी कार्मिकों की ट्रेनिंग सुनिश्चित हो। इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में आमजन को बताया जाए। अधिकारी ये भी सुनिश्चित कर लें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में घोषित राशि को लेने के लिए लाभार्थियों की बैंकों में एक साथ भीङ न लगे। ओल्ड एज होम और अकेले रह रहे सीनियर सीटीजन का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।                   ...

भीड़ जमा करने पर तेरह व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा

Image
 ऋषिकेश –कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है।समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।पुलिस लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही हैं जो लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं।बुधवार की सायं गश्त के दौरान चौकी त्रिवेणी घाट के चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 13 (तेरह) व्यक्तियों के द्वारा  अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी की गई थी।जो कि उत्तराखंड शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन था।आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी दुकान खोल कर नियमों के आदेश का उल्लंघन किया गया है जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।  गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम और पता अनिल कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, मुकेश उम्र 26 वर्ष पुत्र कपिल देव राम निवासी चंद्रेशनगर ऋषिकेश, ऋतिक उम्र 20 वर्ष पुत्र राजेश निवासी ग्राम मनयार, जिला बलिया थाना ...