नाबालिक लड़की से सूखी नदी में दुराचार करने वाले गिरफ्तार
सहसपुर – उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों में नाबालिक लड़कियों की गुमशुदगी और गैंगरेप की 5 घटनाएं हुई। जिनमें से एक रुड़की और चार देहरादून की है। इसी में आज व्यक्ति द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री को 3 व्यक्तियों के द्वारा बहला-फुसलाकर वाहन में अपने साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर छरबा सुखी नदी पर ले जाकर उसके साथ दुराचार करने देने संबंधी तहरीर दाखिल की ၊ इस सूचना पर तत्काल थाने पर दुराचार संबंधी पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। शीघ्र गिरफ्तार करने को थानाध्यक्ष सहसपुर को निर्देशित किया गया जिस पर थाना सहसपुर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा अभियुक्त से संबंधित समस्त जानकारी एकत्रित कर पुलिस सूत्रों को अवगत कराया तथा तत्काल संभावित स्थानों पर दविश दी गई, अभियुक्त के दोस्तो व रिश्तेदारों से भी जानकारी की गई, इसी क्रम में रात्रि को ही टीम को सूत्रों द्वारा सूचना मिली की उक्त अभियुक्त केदारा वाला के जंगल से अपने घर की तरफ जा रहे है इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई...