Posts

Showing posts from October 13, 2023

चकराता मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी तीन की मौत

Image
 देहरादून- तहसीलदार चकराता  ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर पोस्ट त्यूणी से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के HC सतेंद्र रावत टीम और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक) सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष,श्याम सिंह पुत्र  भागमल, 48 वर्ष ये सभी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी थे तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर ज...

फर्जी आईपीएस अधिकारी को पहुँचाया सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने आपको एक आई०पी०एस० अधिकारी बताकर पोंटा साहिब, हिमाचल की ओर से 05-06 डंफर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी भिजवाने को कहा गया। अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर की आईडी चैक की गई तो आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई। जिस पर उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर चौकी कुल्हाल पर धारा 419 आई०पी०सी० के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त को उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित केनाल रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से बरामद आई-10 कार नंबर: डीएल-10सीएच-5770  को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 02 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनमें से एक फोन के माध्यम से अभियुक्त द्वारा स्वंय को आई0पी0एस0 अधिकारी बताकर कॉल किया गया था।अभियुक्त से पूछताछ में उसने अपना नाम तारिक अनवर पुत्र स्व० जयाउद्दीन निवासी ग्राम फेनारा, थाना फेनारा, जिला ईस्ट चंपारण, बिहार हाल पता मकान नंबर 209/16 शाहीनबाग, दिल्ली उम्र 39 वर्ष बताया। अभियुक्त द्वारा बताया गया ...

स्तन कैंसर के प्रति रहे जागरूक और अगर ये लक्षण तो कराऐ शीघ्र जांच

Image
 देहरादून – 13 अक्टूबर  को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाने के लिए महिलाओं में स्तन कैंसर की व्यापकता पर प्रकाश डालने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। देहरादून के चिकित्सा अनकोलॉजी विभाग के सलाहकार डॉ. रुनु शर्मा और डॉ. अमित सकलानी ने स्तन कैंसर के प्रसार और समय पर पहचान के लिए  लोगो को जागरूक रहने के लिए जोर दिया। हर आठ महिलाओं में से एक को स्तन कैंसर का खतरा होता है। भारत में भी जीवन शैली, पर्यावरणी कारक, और बढ़ती जीवन काल के परिवर्तन के कारण कैंसर का बोझ बढ़ रहा है। स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और इसे स्व-जांच और नियमित जाँच से समय पर पहचाना जा सकता है। हम महिलाओं को 40 साल से अधिक आयु वाली महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाने की प्रोत्साहित करते हैं ताकि समय पर निदान और प्रभावी इलाज किया जा सके।सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. तिवारी ने कहा भारत में हर साल स्तन कैंसर के लगभग 100,000 नए मामले सामने आते हैं, जिनमें से 60% से अधिक का पता एडवांस स्टेज  में चलता है, जो जीवित रहने की दर और उपचार को प्रभावित करता है। देहरादून में  विभिन...