आदित्य घिल्डियाल ने उत्तराखंड बोर्ड में इंटर में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होते हुए बेहत्तर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं झूम उठे। परिजनों ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जिले के लिए सुखद रहे हैं। हालांकि गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में घटौती हुई है। बावजूद इसके लिए तीन-तीन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटर में प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में विद्यामंदिर चंबा के छात्र पवनवीर सिंह सजवाण ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में सर्वोच्च स्थान पर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया जबकि हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर के होनहार छात्र आशीष सरांसी ने 95.20 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला और प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि टिहरी जिले का इस वर्ष का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 69.93 रहा है जबकि गत वर्ष यह 71 प्रतिशत था जबकि इंटर का परिणाम 74.66 रहा जो पिछले साल 76 प्रतिशत था। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। कहा कि परिणाम कम होने की समीक्षा की जाएग...