Posts

Showing posts from May 30, 2017

आदित्य घिल्डियाल ने उत्तराखंड बोर्ड में इंटर में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया

Image
 उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होते हुए बेहत्तर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं झूम उठे। परिजनों ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जिले के लिए सुखद रहे हैं। हालांकि गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में घटौती हुई है। बावजूद इसके लिए तीन-तीन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटर में प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट में विद्यामंदिर चंबा के छात्र पवनवीर सिंह सजवाण ने 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में सर्वोच्च स्थान पर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया जबकि हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर के होनहार छात्र आशीष सरांसी ने 95.20 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला और प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ ने बताया कि टिहरी जिले का इस वर्ष का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 69.93 रहा है जबकि गत वर्ष यह 71 प्रतिशत था जबकि इंटर का परिणाम 74.66 रहा जो पिछले साल 76 प्रतिशत था। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है। कहा कि परिणाम कम होने की समीक्षा की जाएगी। इ

ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद परमर्थ निकेतन दिव्य श्री राम कथा में सहभाग किया

Image
ऋषिकेश में स्वामी चिदानंद मुनि के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  साथ में भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट परमर्थ निकेतन में मॉ गंगा के तट पर आयोजित दिव्य श्री राम कथा में सहभाग किया 

चीन की मैसर्स योयोगो टेक्सटाइल इंडस्ट्री को सितारगंज में मिली विभागों की आनलाइन सहमति

Image
पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। 10 करोड़ रूपये तक की औद्योगिक इकाई लगाने की अनुमति जिलाधिकारी स्तर से एकल खिड़की के जरिये दी जा रही है। 10 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश की क्लियरेंस मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य प्राधिकृत समिति में दिया जा रहा है। सचिवालय में मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 581 करोड़ रूपये की पूंजी निवेश के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। इससे 1656 लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड सितारगंज फेज-2 में एलपीजी सिलिंडर के आवेदन पर यूपीसीएल, पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड, अग्नि शमन, श्रम, सिडकुल, जलसंस्थान सहित अन्य सम्बंधित विभागों की सहमति प्राप्त हो चुकी हैं बताया गया कि इकाई द्वारा 160.09 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया जायेगा। इससे 112 लोगो को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा मैसर्स ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड के प्रस्ताव पर भी संस्तुति प्रदान की गई। भगवानपुर, रूडकी में ट्रांसफार्मर, रेगुलेटर निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी। आवेदन पर सम्बंधित विभागों की आनलाइन सहमति मिल गई है। इ

नेपाल-इंडिया रिलेशन दल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की शिष्टाचार भेंट

Image
मुख्यमंत्री आवास में ऐमिनेन्ट पर्सन ग्रुप फाॅर नेपाल-इंडिया रिलेशन के दल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री तथा प्रतिनिधिमंडल  के मध्य पंचेश्वर बांध से प्रभावित उत्तराखंड के 123 ग्राम तथा नेपाल के 23 ग्रामों के पुर्नवास पर चर्चा की गई।