Posts

Showing posts from October 9, 2022

हेमकुंड साहिब में हो रही है बर्फबारी

Image
चमोली–  चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब में हो रही मौसम की पहली बर्फबारी  के बीच श्रद्धालु आज दर्शनों को आ रहे हैं। आज लक्ष्मण मंदिर और हेमकुंड साहिब के कपाट हो जाएंगे शीतकाल के हो जाएंगे बंद।

हेमकुण्ड साहिब लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज होंगे शीतकाल के लिये बंद

Image
 चमोली – हेमकुण्ड साहिब लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज होंगे शीतकाल के लिये बंद सुबह 10 बजे से शुरू होगी कपाट बंद की प्रक्रिया, 12:30 बजे से 1 बजे तक इस वर्ष की अंतिम अड्डास पढ़ी जायेगी,और ठीक 1:30 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये हो जायेंगे बंद हो जाएँगे।

लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूट करने वाले दो गिरफ्तार

Image
देहरादून – लोकेन्द्र कुमार पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम पित्थापुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना डोईवाला पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कल  06 अक्टूबर 22 की रात बिजनौर से देहरादून के लिए चला था । जब मैं हरिद्वार पहुंचा और स्टेशन के बाहर बस का इंतजार करने लगा तो मुझे एक व्यक्ति ग्रे कलर की आई 20 कार नं0  DL7CP-3906 के साथ मिला और कहने लगा कि मैं देहरादून जा रहा हूं। अगर तुम मुझे बस का किराया दे दो तो मैं तुम्हें देहरादून छोड दूँगा। उस कार में देहरादून जाने वाली एक सवारी पहले से ही बैठी थी, मैं भी उस कार में बैठ गया।  जब हम लालतप्पड से करीब 02 किमी आगे चले तो चालक ने हाईवे से लिंक रोड की तरफ मोड लिया और कहने लगा कि मुझे गांव से कुछ सामान लेना है, जब हम कुछ दूर आगे चले तो एकांत में ड्राईवर ने गाडी रोक दी और पीछे की सीट पर सवारी के रुप में बैठे व्यक्ति ने पिस्टलनुमा हथियार निकालकर मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरे सिर पर चोट भी आई । उक्त व्यक्ति ने मेरी जेब से 600/- रूपये व एटीएम कार्ड निकाल लिया और चालक ने मेरा मोबाईल और बैग भी छीन लिया और मुझे एकांत...

05 लाख ₹ की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

Image
देहरादून – लाखन सिहं सचान निवासी नवज्योति विहार डोईवाला ने कोतवाली आकर लिखित तहरीर दी थी कि वह  12सितम्बर 22 को SBI बैंक डोईवाला से 05 लाख रू0 निकालकर अपने घर जा रहे थे।  रास्ते मे उन्होने पैसों से भरा हुआ हैण्डबैग डोईवाला चौक के पास अपने परिचित व्यक्ति की ठेली के पास रखा और चाय पीने लग गये। थोड़ी देर में जब वह वापस जाने लगे तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका पैसे से भरा बैग उठाकर ले गया है। उन्होने आस पास के लोगों से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि एक अधेड उम्र का व्यक्ति उक्त बैग उठाकर ले गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 322/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।घटना के सम्बन्ध में वादी से गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि जब वह बैंक से पैसे लेकर अपने परिचित की ठेली के पास आया तो ठेली के पास जमीन पर 10-10 रू0 के कई नोट बिखरे पडे थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी को बताया कि शायद आपके पैसे जमीन पर पडे हैं।  वादी ने व्यक्ति की बातों में आकर जमीन पर बिखरे नोटो की तऱफ गया, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ठेली पर रखा वादी का पैसो ...