देहरादून – लोकेन्द्र कुमार पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम पित्थापुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना डोईवाला पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कल 06 अक्टूबर 22 की रात बिजनौर से देहरादून के लिए चला था । जब मैं हरिद्वार पहुंचा और स्टेशन के बाहर बस का इंतजार करने लगा तो मुझे एक व्यक्ति ग्रे कलर की आई 20 कार नं0 DL7CP-3906 के साथ मिला और कहने लगा कि मैं देहरादून जा रहा हूं। अगर तुम मुझे बस का किराया दे दो तो मैं तुम्हें देहरादून छोड दूँगा। उस कार में देहरादून जाने वाली एक सवारी पहले से ही बैठी थी, मैं भी उस कार में बैठ गया। जब हम लालतप्पड से करीब 02 किमी आगे चले तो चालक ने हाईवे से लिंक रोड की तरफ मोड लिया और कहने लगा कि मुझे गांव से कुछ सामान लेना है, जब हम कुछ दूर आगे चले तो एकांत में ड्राईवर ने गाडी रोक दी और पीछे की सीट पर सवारी के रुप में बैठे व्यक्ति ने पिस्टलनुमा हथियार निकालकर मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरे सिर पर चोट भी आई । उक्त व्यक्ति ने मेरी जेब से 600/- रूपये व एटीएम कार्ड निकाल लिया और चालक ने मेरा मोबाईल और बैग भी छीन लिया और मुझे एकांत...