Posts

Showing posts from June 9, 2020

एसडीआरएफ ने कोविड केयर सेंटर के कर्मियों को किया प्रशिक्षित

Image
 देहरादून–कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एस डी आर एफ का के द्वारा नई जानकारियां जनसामान्य को पहुंच रही हैं।  वर्तमान समय तक  राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने 30 हजार से अधिक ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, पुलिस  प्रांतीय रक्षक दल , होमगार्ड सहित अनेक हितदायी संस्थाओं को जागरूक एवम प्रशिक्षित किया।बृहद अभियानों की कड़ी में एस डी आर एफ को प्रदेश भर के कोविड केयर सेंटर कर्मियों को  प्रशिक्षित   एवम अवेर्नेश करने की नई जिम्मेदारी मिली।                                  अभियान को योजनाबद्ध तरीके से संम्पन करने के लिए सेनानायक एस डी आर एफ के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में एस डी आर एफ नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए जिनके नेतृत्व में प्रशिक्षण टीमों ने 93 कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षण एवमं अवेर्नेश आरम्भ किया।कोविड केयर सेंटर प्रशिक्षण अवेर्नेश प्रोग्राम 01 जून से आरम्भ हुआ और आज 9 जून को समाप्त हुआ। इसके माध्यम से 447अध्यापकों, राजस्व कर्मियों, नगर निगम  कर्मियों से अनेक हितदायी सस्...

अवैध खनिज सामग्री के साथ 4 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

Image
विकासनगर–देहरादून के विकासनगर क्षेत्र वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे  अवैध खनन  करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार पर कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा  मोर्चरी के पीछे यमुना नदी एवं कुल्हाल ,मटक माजरी यमुना नदी क्षेत्र से अवैध खनन में संलिप्त चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए चारों वाहनों को अवैध खनन एवं एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।