Posts

Showing posts from April 28, 2021

फिर हुआ शुरू कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन में

Image
   देहरादून – वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला स्तर पर पुनः कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन देहरादून में प्रतिष्ठापित किया गया है । उक्त कन्ट्रोल रुम के संचालन एवं प्रचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी के रुप में  प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध,देहरादून को नियुक्त किया गया हैं। जिनके पर्यवेक्षण में पुलिस लाईन स्थित कन्ट्रोल रुम का संचालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में आमजन की सहायता एवं उचित परामर्श के लिए हेल्प लाईन के लिए 0135-2722100 की 10 हेल्प लाईन सुचारु की गयी है कन्ट्रोल रुम के सक्रिय  होने की तिथि से अब तक 517 सहायता कॉल प्राप्त हुई है जिनका त्वरित निस्तारण किया गया है । इसी क्रम में आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19 के द्वारा Online Portal https:// dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 विकसित किया गया है उक्त पोर्टल में जनपद के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क / मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है साथ ही निम्नलिखित पर क्लिक कर अन्य ...