Posts

Showing posts from November 3, 2018

बच्चों को ज्ञान व संस्कार देना शिक्षक की जिम्मेदारी

Image
हरिद्वार–पतंजलि योगपीठ  में आयोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलदस्ते भेंटकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत किया। इसके बाद  पतंजलि योगपीठ पहुंचकर राष्ट्रपति ने ज्ञानकुंभ का उद्घाटन किया।   श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत के संचालन में आयोजित ज्ञान कुम्भ उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी  पहुंची । उनका भी जोरदार स्वागत किया गया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण के बीच ज्ञानकुंभ में आकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है।उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी हरिद्वार कुंभ के आयोजन की पावन भूमि  है। उन्होंने आधुनिक ज्ञान और शिक्षा में योग के महत्व को बढ़ाने में स्वामी रामदेव के योगदान की भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि आज भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में योग को घर-घर अपनाया जा रहा है।उन्होंने शिक्षा से अपने आत्म...