Posts

Showing posts from February 7, 2019

25 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़े

Image
 देहरादून:-उत्तराखंड में  बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी में  अब पहाड़ के नवयुवक भी शामिल हो गए हैं अपनी बेरोजगारी के चक्कर में  और अधिक धन कमाने के लालच में अब यहां के युवक भी तस्करी के धंधे में उतर रहे हैं, एस0टी0एफ0 की एन्टी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स ने  नशे की अवैध तस्करी के विरुद्धलगातार चलाये गये अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पटेलनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो युवक को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनो युवक अवैध स्मैक रामपुर बरेली से लाते थे। स्वंत्रत कुमार एडिश्नल एस0पी0एस0टी0एफ0 द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध रूप से  नशे का कारोबार करने वालों  के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एन्टी ड्राग्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र स्थित  अंतर्राज्यीय बस अड्डा के पास से सौरभ रावत (22 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत निवासी पण्डितवाड़ी व प्रवीण (26 वर्ष) पुत्र सते सिंह निवासी पटेलनगर को करीब 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताज में बताया कि रामपुर बरेली से स्मैक का लाते थे। जिसे वह पटेलनगर व पण्डितवाड़ी क्षेत्र के युवाओं को ...

जापानी और चीनी भाषा के छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज मिला

Image
देहरादून - दून विश्वविद्यालय के कैरियर काउन्सिलिंग एवं ट्रैनिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित कैम्पस रिक्रूटमेंट अभियान के तहत प्रतिष्ठित रिटेल कम्पनी ‘‘अमेजन’’ ने दो दिन तक चली चयन प्रक्रिया के तहत दून विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें जर्मन भाषा से 08, जापानी भाषा से 06, स्पैनिश भाषा 05, फ्रैंच भाषा से 04 और चीनी भाषा से 02 विद्यार्थियों का चयन एक लम्बी चयन परीक्षा प्रक्रिया के उपरान्त हुआ। जापानी और चीनी भाषा से चयनित विद्यार्थियों को 06 लाख प्रतिवर्ष तथा फ्रैंच, स्पैनिश और जर्मन भाषा से चयनित विद्यार्थियों को 05 लाख 20 हजार प्रतिवर्ष का वेतनमान उपलब्ध कराया जायेगा। इनमें से अधिकतम विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। सफल विद्यार्थी अमेजन कम्पनी के हैदराबाद और बैंगलोर ऑफिस के लिये चयनित हुए हैं। प्रो0 हर्ष डोभाल ने बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में विदेशी भाषा स्कूल के स्नातक अंतिम वर्ष के  100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्पस प्लेसमेंट के लिये अमेजन कम्पनी के एच0आर0 मैनेजर की टीम ने चार चरणों की कठिन...

सी एम ने गुरूजी की स्मृति स्थल पर भी पुष्पचक्र अर्पित किया

Image
नागपुर–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  अपने नागपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वंय सेवक के संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार की स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने  हेडगेवार को महान क्रान्तिकारी, सामाजिक सद्भाव एवं प्रजातांत्रिक के मूल्यों के प्रबल हिमायती तथा महान राष्ट्रवादी बताया। उन्होंने कहा कि उनके सिद्वान्त हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक भी माधव सदाशिव राव गोवलकर ’’श्री गुरूजी’’ की स्मृति स्थल पर भी पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि ’’श्री गुरूजी’’ ने अस्पृश्यता के विरूद्व समरसता की मुहिम चलाने के साथ ही समाजिक विषमता को दूर करने की शिक्षा दी। वे सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे। आध्यात्मिक विचारों के धनी भी गुरूजी स्वदेशी के भी परम हिमायती रहे।