Posts

Showing posts from August 28, 2021

संसाधनों के अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे- मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से 'नीरज चोपङा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने भी इसमें जाॅगिंग करते हुए प्रतिभाग किया। इसका आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने हाॅकी खिलाङी मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए खेल दिवस की बधाई दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की नई खेल नीति लाएगी जिसमेँ खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कमी न रहे। राज्य सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। आगे बढने के पूरे अवसर मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल भावना सर्वोपरि है। जीवन के हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैन शिप होनी चाहिये। जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढते हैं कभी पीछे हटते हैं। जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है। परन्तु अगर हम ठान लें और संकल्प लेकर प्रयास करें तो सफलता ज...

दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  दून में संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा शुक्रवार को हरियाणा के चार व्यक्तियों जो कि कार संख्या HR 30L 0195 से देहरादून आ रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनके पास से एक कछुए को बरामद किया।  चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर किया। चारों पकड़े गए अभियुक्तों के नाम है रोहित पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी f/2 भीम सैनी कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, हरियाणा, गोविंद पुत्र राम पत्र निवासी सिकंदरपुर थाना खेड़ी खितौला जिला गुड़गांव, हरियाणा,प्रहलाद कुमार पुत्र गणेश कुमार निवासी शाहपुरा थाना बल्लबगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा,धरम वीर पुत्र जयपाल निवासी ग्राम ठोरका, थाना हयातपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा।पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों गणों द्वारा बताया गया कि कछुए को हमारे यहां शुभ माना जाता है और कछुए की पूजा करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है। हरिद्वार स्नान करने के बाद लाल तप्पर के जंगल में यह पूजा करवानी थी और यहां हम पूजा करने के लिए कछुए को लेकर आए थे,  इ...