Posts

Showing posts from October 1, 2017

स्तन कैंसर जांच शिविर में मरीजों ने स्तन कैंसर की जांच करवाई

Image
देहरादून- कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने लगाया अक्टूबर माह का पहला निःशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन में मेहर हॉस्पिटल व वैश नर्सिंग होम में 80  मरीजों ने स्तन कैंसर की जांच करवाई। बढ़ती उम्र में महिलाओं को होने वाली सबसे बड़ी समस्या स्तन कैंसर की होती है जिसमें वह इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके स्तन में कब गांठ बनी और वह गांठ काफी समय रहने के बाद कैंसर का रूप ले लेती हैं।  स्तन कैंसर के कारण उम्रदाराज महिलाओं की पहली डिलीवरी के कारण स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है दूसरा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन काफी समय से बिना डॉक्टर के परामर्श से और हार्मोन की गड़बड़ी इसका अन्य कारण माना जाता है आपके परिवार में पहले से किसी को कैंसर रहा हो तो वंशानुगत कारणों से इस बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता हैं मासिक समय से पहले होना गर्भधारण में विलंब रजोनिवृत्ति देरी से होना । सचिव प्रवीण डंग एवं डॉ मीनू वैश की देख रेख में जहां मरीजों को डॉ मीनू वैश ने स्तन से संबंधित छोटी छोटी बातों की सूक्ष्म जानकारी दी कि कब और क्यों महिलाओं को जांच करवानी चाहिए। इस शिविर क

स्वास्थ्य शिविर में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गयी

Image
ऋषिकेश-श्री परशुराम महासभा ऋषिकेश के तत्वाधान से हरीश चन्द इण्टर कालेज ऋषिकेश में आयोजित निशुल्क एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल  द्वारा शुभारम्भ किया गया।निशुल्क एवं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के अवसर पर दस विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा अस्थि  एवं जोड़ प्रत्यारोपण, आखों, होमोपेथिक आदि रोगों से बचने एवं जीवन शैली में परिवर्तन के लिए विभिन्न परामर्श दिये गये। इस शिविर में 1200 से अधिक व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया एवं जांच कर सभी को पर्याप्त मात्रा में दवाएं निःशुल्क वितरित की गयी।अग्रवाल ने श्री परशुराम महासभा ऋषिकेश  द्वारा इस तरह के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर से इलाके के लोगों को काफी फायदा हुआ है। हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रुप से काफी दुर्बल एवं कमजोर है वह अस्पताल में जाकर अपना एवम अपने परिवार का उपचार नहीं कर पाते ऐसे लोगों एवं उनके परिवार के लिए के इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।इस अवसर पर डा सावित्री उनियाल, डा गगन शर्मा, डा ऋचा रतुड़ी, डा हरी

मैड ने परेड ग्राउंड की सफाई कर मनाया दशहरा

Image
देहरादून - शिक्षित छात्रो के संगठन मेकिंग अ डिफ्फेरेंस बाइ बींग द डिफ्फेरेंस संस्था ने दशहरा का पावन पर्व  परेड ग्राउंड की सफाई एवं जागरूकता अभियान का संचालन करके मनाया। यह सफाई अभियान दशहरा के पर्व पर आयोजित दशहरा मेले के  समाप्त होने के  बाद सुबह को मैड के साप्ताहिक कर्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया गया। लगभग दो दर्जन मैड के सदस्य जुड़े जिन्होंने पूरे परेड ग्राउंड क्षेत्र मे फैले पन्नी, पालिथीन, कूड़े के ढेर, बिस्कुट और चौकलेट के रैपर को उठाकर अपने बैग मे डाला और फिर परेड ग्राउंड के पास कूड़ेदान मे निस्तारित किया। सफाई अभियान के साथ साथ स्थानीय दुकानदारो, रेडीवालो, जूस वालो से भी यह बातचीत की गयी कि कैसे कूडे का  इस तरीके से गैरज़िम्मेदाराना निस्तारण रोका जा सकता है।अभियान मे लगभग दो दर्ज़न सदस्य जुड़े। इनमे अभिजय, अकशत, आदर्ष, सिम्रन, विवेक, पल्लवि और रितिका मौजूद रहे।

अपनी सूखती नदियों के पुनर्जीवन के लिए नदी अभियान रैली- सदगुरु वासुदेव जग्गी

Image
हरिद्वार--मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार के घाट में नदी अभियान के समर्थन में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु वासुदेव जग्गी  द्वारा आयोजित नदी अभियान रैली के हरिद्वार पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेशवासियों एवं उत्तराखंड सरकार की ओर से सदगुरु का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज पूरा देश एवं पूरी दुनिया पानी को लेकर चिंतित है। ‘‘जल ही जीवन है‘‘ को जन-जन के मन में पहुंचाने के लिए पिछले 2-3 सालों से एक अभियान चलाया जा रहा है। हमने एक लक्ष्य रखा है कि हमने नदियों को बचाना है, और जो नदियां लगभग मृत हो चुकी हैं, उन नदियों को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने कहा कि अब इस अभियान में हमारे संत भी जुड़ गए हैं, अब जब तक हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते यह अभियान नहीं रुकेगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। हमने अपने अधिकारियों को नदियों को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि हम गंगा की निर्मलता और पवित्रता की बात करते हैं। बिना जनसहभागिता के नदियों को

दून में बम मिलने से हड़कंप

Image
 देहरादून--कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली कि एमडीडीए कॉलोनी लीची बाग के पास कच्चे रास्ते में बम जैसी कोई संदिग्ध चीज पड़ी है। ऋउक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। मौके से एक पुराना हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा सेंड बैग में रख कर अपने साथ डिफ्यूज करने हेतु फायरिंग रेंज में ले जाया गया। प्रथमदृष्टया किसी अज्ञात कबाड़ी द्वारा आर्मी फायरिंग रेंज से अपने कबाड़ के सामान में उक्त हैंड ग्रेनेड को रख कर लाया होगा और उस से यहां गिर गया होगा। हैंड ग्रेनेड किन परिस्थितियों में उक्त स्थान पर आया, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

दीनदयाल के पर्दे से चन्द्र सिंह गढ़वाली नहीं ढके जा सकेंगे

Image
श्रीनगर इन्द्रेश मैखुरी की कलम से़---पेशावर विद्रोह के नायक कामरेड चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि 1अक्टूबर  1979 को  इस दुनिया से रुखसत हुए थे.राजनीतिक कद के लिहाज से देखें तो वे उत्तराखंड के बड़े नेताओं में से एक हैं.और यदि सिद्धांतों पर अडिग रहने के नजरिये से देखें तो उनसे बड़ा यहाँ कोई नहीं है.महात्मा गांधी,नेहरु आदि बड़े नेता भी उनके कायल थे.लेकिन इस ऊँची पहुँच-पहचान का उन्होंने कभी फायदा नहीं उठाया. तमाम विषम परिस्थितयों के बावजूद वे आजीवन एक प्रतिबद्ध कम्युनिस्ट बने रहे.चन्द्र सिंह गढ़वाली के नाम का जाप करते हुए भी सत्ता, हमेशा उनके विचार से, स्वयं को असहज पाती रही है.इसलिए उनका नाम लेने की मजबूरी के बावजूद चन्द्र सिंह गढ़वाली का सम्मान करने की इच्छा सत्ता प्रतिष्ठान की कभी नहीं रही.ताजा उदाहरण देख लीजिये.उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर होने वाले कार्यक्रम का अखबार में विज्ञापन दिया है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में यह कार्यक्रम पीठसैण में होगा,जहाँ चन्द्र सिंह गढ़वाली की समाधि है.लेकिन विज्ञापन बताता है कि चन्द्र सिंह