Posts

Showing posts from June 26, 2017

सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियान -आस्था

Image
देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने हरिद्वार रोड पर सफाई अभियान चलाया । मैड के लगभग 30 स्वयंसेवकों ने प्रिंस चौक के समीप लोगों एवं   दुकानदारों द्वारा फेंके हुए कूड़े को साफ किया ।स्वयंसेवकों ने सफाई कर इकट्ठे किए गये कूड़े को कट्टों मे भरकर निगम के बड़े कूडेदान में भर दिया।मैड की एक स्वयंसेविका आस्था ने बताया कि सफाई अभियान मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा अभियानों में से एक है । किसी गन्दे पड़े स्थान को साफ करना मन को बहुत शांति देता है । यह सब हम अपने शहर और अपने देश  के लिए  कर रहे हैं।एक अन्य स्वयंसेविका अनुष्का ने लोगों द्वारा मैड को दिए गए समर्थन को सराहा और ये कामना की कि आगे भी  मैड को  इस तरह का समर्थन मिलता रहेगा और लोगों  अपने  आस -पास  साफ - सफाई रखेंगे ।इस अभियान मे करन ओबरॉय, शार्दुल असवाल , सौरभ डंडरियाल , विजय प्रताप ,यशराज आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

उत्तराखंड से मांगा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने समर्थन

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून पर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड स्थित जनता मिलन हाॅल में मंत्रिमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रपति प्रत्याशी  रामनाथ कोविंद को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने  कोविंद को अंगवस्त्र, गंगा जल, तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए यू पी के बाद उत्तराखंड आए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  रामनाथ कोविंद ने विधायकों से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाया , भाजपा के लगभग सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे जबकि पाँचों संसद में केवल माला राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रही निशंक विदेश जाने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हुए वहीं भुवन चंद खंडूरी ,भगत सिंह कोशियारी दिल्ली होने की वजह से इस बैठक से नहीं थे राज्य मंत्री अजय टम्टा की बैठक में मौजूद निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार व राम सिंह खेड़ा भी इस बैठक में शामिल हुए वहीं प्रीतम पवार ने कहा कि बीजेपी ने मुझसे कल संपर्क कर कहा कि आप राष्ट्रपति के चुन

प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल पर आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया

Image
पर्यटन व संस्कृति मंत्री  सतपाल महाराज द्वारा दर्शनी गेट स्थित शहीद महाराज प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल पर खुड़बुड़ा युद्ध के 83 शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित यज्ञ में श्रद्धांजलि अर्पित करते। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होेने कहा कि खुड़बुड़ा युद्ध के सभी 83 वीर शहीदों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है तथा हम सभी लोग इन योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया। उन्होने कहा कि इस शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक समिति का गठन करेंगे जो इस युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उससे सम्बन्धित जुड़ी हुई ओथैंटिक/सत्यता की जांच करेंगे तत्पश्चात सरकार ओथैंटिक दस्तावेजों के साथ आगे कार्य करेगी यह वीर योद्धा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं जिन्होने अपनी मातृभूमि तथा क्षेत्र की अखण्डता/आन के लिए अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर शहीद महाराजा स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसांई ने अवगत कराया कि 14 मई 1804 ई0(ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार लड़ाई 26 जून 1804 तक चली) में अपनी भूमि को बचाने के लिए गोरखों से गढवाल के 54वें महाराजा प्रदुम्मन शाह ने खुड़बुड़ा का ऐ