श्रीनगर में नदी के किनारे दिखाई दिया शव
पौड़ी – श्रीनगर थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया ग या कि उफालड़ा में नदी किनारे एक शव दिखाई दिया है, इसके लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी अजय सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ।नदी में उतरकर शव को किनारे लाया व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति मृत राजेंद्र लाल विगत 08 दिनों से अपने घर से लापता चल रहा था, जिसकी उसके परिवार के द्वारा नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी, एस डी आर एफ टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।मृत राजेंद्र लाल उम्र - 53 वर्ष पुत्र बिशन लाल निवासी एठाना, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल।