Posts

Showing posts from February 7, 2023

श्रीनगर में नदी के किनारे दिखाई दिया शव

Image
 पौड़ी – श्रीनगर थाने ने  एस डी आर एफ टीम को सूचित किया ग या कि उफालड़ा में नदी किनारे एक शव दिखाई दिया है, इसके लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी अजय सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ।नदी में उतरकर शव को किनारे लाया व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  व्यक्ति मृत राजेंद्र लाल विगत 08 दिनों से अपने घर से लापता चल रहा था, जिसकी उसके परिवार के द्वारा नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी, एस डी आर एफ टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।मृत राजेंद्र लाल उम्र - 53 वर्ष पुत्र बिशन लाल निवासी एठाना, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल।

बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में टिहरी से फर्जी बीएएमएस चिकित्सक को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नेहरू कालोनी में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0: 19/23 धारा: 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि व 13 (डी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विवेचना के क्रम में गठित टीम ने 06-फरवरी 23 को प्रकरण में 12 वीं गिरफ्तारी करते हुए प्रकाश में आये फर्जी बीएएमएस चिकित्सक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 रामदत्त उनियाल निवासी ग्राम मजगांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्रा0 सत्यों, जनपद टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। जो टिहरी में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था। पूछताछ में राजेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा वर्ष 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली गयी थी। उसके पश्चात उसकी मुलाकात वर्ष 2017 में इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से हुई थी।  जिसने उसे बीएएमएस की फर्जी डिग्री देते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया। इस डिग्री के बदले इमलाख द्वारा उनसे 600000 (06 लाख) रू0 नगद लिए गए। इससे पूर्व उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त इमलाख को पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा रिमांड में लिया गया था, जिसको पूछताछ के आधार पर मुजफ्फर नगर...