Posts

Showing posts from December 27, 2020

उत्तरकाशी में आया 6.1 त्रिवता का भूकम्प......................... .............हुआ मॉकड्रिल

Image
 उत्तरकाशी – रविवार  प्रातः 10.34 बजे  भूकम्प के तेज झटके जनपद उत्तरकाशी में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चिवा विकास खंड भटवाड़ी था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की त्रिवता 6.1आंकी गई। जनपद आपातकालीन परिचालक  केंद्र द्वारा अलर्ट करते हुए  साइरन बजाया , जिसके साथ ही  आईआरएस ( इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) एक्टिव हुआ। इस भूकम्प के मॉकड्रिल में एस डी आर एफ , जिला प्रशासन एवमं स्थानीय पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया और मॉकड्रिल को आरंभ किया गया। इंसीडेंट कमांडर जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित आपदा कंट्रोल रूम पहुँचे और भूकम्प से  जानमाल की सूचना तहसील स्तर से लेने के निर्देश आपदा कंट्रोल रूम व अधिकारियों को दिए। जिस क्रम में एस डी आर एफ को भूकम्प सम्बन्धी  सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एस डी आर एफ टीम मय उपकरण तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। जनपद में आए विनाशकारी भूकंप से चिवा में तीन आवासीय भवन पूर्ण रूप से तथा दो आंशिक क्षतिग्रस्त हुए। जनपद में सीमांत गाँव चीमा में एस डी आर एफ व अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के बाद 20 सामान्य घायल,14 गम्भीर घायलों  व  6 अन्य मलवे में दबे लोगों क