पदोन्नत्तियाँ शीघ्र किये जाने को लेकर शिक्षकों का शिष्टमंडल शीघ्र शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा
देहरादून – गढ़वाल मंडल के 30% एल टी काउंसिलिंग में सम्मिलित शिक्षकों की आभासी (virtual)बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में शिक्षकों द्वारा 30% पदों पर अभी तक भी पदोन्नतियाँ-समायोजन न किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया।शिक्षकों द्वारा मांग की गयी कि शीघ्र 30% पदों पर पदोन्नत्तियाँ की जाय। बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि 30% पदोन्नति की विज्ञप्ति वर्ष 2019 में निकली थी, लेकिन आज तक भी इस विज्ञप्ति पर पदोन्नतियाँ नहीं की गयी। इन पदोन्नतियाँ में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है।सरकार द्वारा समय-समर पर विभागों में पदोन्नत्ति शीघ्र किये जाने को आदेशित किया जाता रहा है। वर्तमान में भी 15 अगस्त तक पदोन्नत्तियाँ किये जाने के निर्देश हैं।लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया को देखकर लगता नहीं कि पदोन्नत्तियाँ समय से हो पायेंगी। सरकार विभाग द्वारा स0अ0 स्नातक वेतनक्रम के 70% पदो को विषयवार पहले ही सीधी भर्ती के लिये आरक्षित रखा गया है व 30% पदों पर पदोन्नत्तियाँ की जानी है।दोनों प्रकार के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया व पदों की संख्या का निर्धारित कोटा अलग-अलग है।इसलिये जब 30% पदों की जिस विषय की पदोन्नति...