चांदनी गंगा में हुई विसर्जित
हरिद्वार। दोबारा हरिद्वार आने की इच्छा थी श्रीदेवी की मगर किसी को पता नहीं था कि इस रूप में आयेगी श्रीदेवी , दिवंगत श्रीदेवी की अस्थियां उनके पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर ने गंगा में विसर्जित की। इस दौरान बोनी कपूर और अनिल कपूर भावुक नजर आए। अस्थि विसर्जन के बाद बोनी कपूर, अनिल कपूर और राजनेता अमर सिंह राज्य अतिथि गृह डामकोठी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कनखल स्थित हरिहर मंदिर में दर्शन किए। शाम पांच बजे वे देहरादून के लिए रवाना हो गए।जेट एयरवेज की फ्लाइट से सभी पहले दोपहर 12:50 बजे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बोनी कपूर, अनिल कपूर, राजनेता अमर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत परिवार के छह सदस्य हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट पहुंचे। दो कलशों में अभिनेत्री श्रीदेवी के अस्थि पुष्प थे। यहां कपूर खानदान के तीर्थ पुरोहित शिवकुमार पालीवाल और मनीष जयवाल ने पूजा का पूरा इंतजाम किया था। गंगाजी का आचमन करने के बाद वीआईपी घाट पर कर्मकांड किया गया। 15 मिनट चली पूजा के बाद दिवंगत श्रीदेवी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।कर्मकांड संपन्न कराने के बाद सभी ...