अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, ईश्वरन के घर लुट में चौथा लुटेरा गिरफ्तार
देहरादून—अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के आर पी ईश्वरन के घर हुई लुट में चौथे लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर हैदर अली पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी महदूदगांव नूरपुर, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश में हैं। तथा वहां से भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हैदर को नूरपुर बिजनौर हाईवे पर खासपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। मौके पर अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटी गयी नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्त हैदर द्वारा बताया गया कि पहले मैं दिल्ली में बेकरी का कार्य करता था । वर्ष 2015 में उसके परिचित तिलकराज के माध्यम से मेरी पहचान विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब उर्फ डीआईजी से हुई थी। उसके पश्चात् ठाकुर साहब का अक्सर मेरे यहां आना जाना लगा रहता था। वह मुझे अपने दत्तक पुत्र की तरह मानता था तथा मैं उसके साथ उसके घर पर ही रहता था। पूर्व में भी मेरे द्वारा ठाकुर साहब के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। देहरादून में हुई लूट की घटना की योजना भी विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब द्वारा बनायी गयी थी।एक माला नीले व ...