Posts

Showing posts from August 10, 2022

तिब्बतन महिलाओं ने एस एस पी को बांधी राखी

Image
 देहरादून – रीजनल तिब्बतन वूमेन एसोसिएशन के शिष्टमण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गयी, भेंट के दौरान संस्थान की अध्यक्ष केन्ली डोलमा के साथ आये तिब्बतन महिला शिष्टमंडल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर की कलाई पर राखी बांधते हुए। उनकी दीर्द्यायु की कामना की गयी। आपसी वार्तालाप के दौरान दिलीप सिंह कुंवर ने उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सहयोग की आवश्यकता होने पर  संपर्क करने तथा उनका हर संभव सहयोग करने के प्रति आश्वस्त किया गया।

राह चलती महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –कोतवाली ऋषिकेश में रूबी उर्फ अंजलि पत्नी  सचिन निवासी जाटव नगर थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 22 जुलाई 22 को मैं अपनी बीमार चाची को देखने द्विवेदी हॉस्पिटल आशुतोष नगर ऋषिकेश में आई थी। जिन्हें देखने के पश्चात करीब 4:30 बजे शाम में सदानंद मार्ग से आशुतोष नगर होते हुए अपने घर जा रही थी अचानक पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति मुझे धक्का देखकर मेरे गले से झपट्टा मारकर मेरी सोने की चेन तोड़कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-395/22 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।  राजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय सावन सिंह नेगी निवासी गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि 23 जुलाई 2022 को मेरी पत्नी  दीपा देवी उम्र 56 साल सुबह करीब 7:00 बजे हनुमंतपुरम गंगानगर पार्क के पास घूम रही थी तभी पीछे से कोई पैदल अज्ञात व्यक्ति धक्का देकर उनके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 431/2022 धा...

कार टोंस नदी मैं गिरी चालक लापता

Image
 त्यूणी  - तहसील त्यूणी ने सूचना दी की ग्राम अणु के पास एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है, जिस पर स्थानीय थाना त्यूणी पुलिस मय उपलब्ध संसाधनों के घटनास्थल अणु पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन सड़क से लगभग 150 मीटर खाई में गिरी है। जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है वाहन चालक की तलाश हेतु सर्च एवं रेशक्यू अभियान चलाया तो वाहन की नंबर प्लेट गिरी मिली जिसमें वाहन का नंबर HP 63D0587 की नंबर प्लेट, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम चेक बुक, शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली  जिसमें नाम चालक व वाहन स्वामी का नाम नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश होना पाया गया। आसपास के ग्रामीणों से जानकारी पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में नवीन शर्मा अकेला ही होने की जानकारी मिली है। मौके पर वाहन व चालक की तलाश की जा रही है तलाश हेतु एसडीआरएफ मोरी से बुलाया गया एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू अभियान जारी है।