तिब्बतन महिलाओं ने एस एस पी को बांधी राखी
देहरादून – रीजनल तिब्बतन वूमेन एसोसिएशन के शिष्टमण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गयी, भेंट के दौरान संस्थान की अध्यक्ष केन्ली डोलमा के साथ आये तिब्बतन महिला शिष्टमंडल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर की कलाई पर राखी बांधते हुए। उनकी दीर्द्यायु की कामना की गयी। आपसी वार्तालाप के दौरान दिलीप सिंह कुंवर ने उपस्थित महिलाओं से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सहयोग की आवश्यकता होने पर संपर्क करने तथा उनका हर संभव सहयोग करने के प्रति आश्वस्त किया गया।