Posts

Showing posts from August 20, 2020

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस और मृत्यु दर

Image
  ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 3 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 29 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि दानीपुर,विकासनगर देहरादून निवासी 18 वर्षीया युवती जो कि हाईपरटेंशन,मिर्गी और किडनी रोग से ग्रसित थी। इसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से रेफर होकर 18 अगस्त को एम्स रेफर किया  था। साथ ही उसकी पूर्व में सर्जरी हो चुकी है। इस मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बीते बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था व पिछले दो दिनों दस्त, बुखार,उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 18 अगस्त को मेरठ अस्पताल, हरिद्वार से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, जो कि लावारिस पेसेंट था। कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में...