यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी 17 हुए घायल
विकासनगर -कटापत्थऱ के पास एक बस बैक करते समय खाई में गिर गई है। उपरोक्त सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो पुलिस बल द्वारा बस में सवार 17 घायलों को सी.एच.सी विकासनगर में भर्ती करवाया गय़ा। आस पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि हरिद्वार से गंगोत्री यमुनोत्री जा रही बाला जी टूर एण्ड ट्रैवलर्स की 04 बसे जब कटापत्थऱ से जा रही थी तो उनमें से एक बस जिसमें जम्मू कश्मीर के लोगे थे।, बैण्ड पर एक ट्रक खडा था व विपरीत दिशा से आल्टो कार आ रही थी। जिसमें संकरा रास्ता होने पर बस व आल्टों की टक्कर हो गयी। जिस पर बस सख्या uk14 pa 0127 के चालक द्वारा बस को बैक करते समय बस पीछे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 34 लोग सवार थे। जिनमें से केवल 17 लोगों को हल्की चोटें आयी बाकी लोग सुरक्षित है।घायलों का नाम/पता -1-ओमप्रकाश पुत्र द्वारिकानाथ निवासी कटरा जम्मू कश्मीर उम्र71 वर्ष, 2-श्रीमती संतोषी कुमारी पत्नी विश्वनाथ निवासी उपरोक्त उम्र59 वर्ष 3-भोगराज पुत्र स्व0 हरिराम निवासी गढी उधमपुर उम्र63 वर्ष, 4-सुदेश्वरी देवी पत्नी जोगराज निवासी गढी उपरोक्त उम्र 63 वर्ष ,5-ओम...