Posts

Showing posts from June 11, 2018

मेरा शरीर मुम्बई में और आत्मा उत्तराखण्ड में-प्रसून जोशी

Image
ऋषिकेश-हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक, भारतीय सिनेमा के गीतकार एवं सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रसून जोशी सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचे।प्रसून जोशी ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में जन्में जोशी बचपन से ही प्रकृति एवं प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रति आकर्षित रहे है। स्वामी  चिदानन्द सरस्वती ने प्रसून जोशी से उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते पलायन के विषय में चर्चा की। उन्होने कहा कि युवाओं को पहाड़ पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिये नहीं तो पलायन के दंश पहाड़ों को सुना कर देगा और धीरे-धीरे पहाड़ों की संस्कृति विलुप्त हो जायेंगी। पलायन बढ़ेगा तो पहाड़ों पर होटल संस्कृति का तेजी से विकास होगा जिससे यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य समाप्त होने लगेगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि युवाओं को पहाड़ों पर ही रोकने के लिये स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करना बेहतर विकल्प है। चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से उत्तराखण्ड की प्राकृतिक वादियाँ, पहाड़ की संस्कृति और गंगा की संस्कृत

देखिए वीडियो कैसे कुत्ते के चक्कर में कैद हुआ गुलजार

पौखाल काण्डी गाँव मे हुकम सिह नेगी के घर मे घुसा( बाघ) गुलदार कुत्ते को खाने के चक्कर मे घुसा था पर कुत्ता घर के अन्दर नही था और हुकम सिह ने( बाघ) गुलदार को बन्द कर दिय बाद मे वन बिभाग की टीम ने( बाघ )गुलदार को पिजरे कैद किया

भारतीय सैनिकों की वीरता पर देश को नाज: मुख्यमंत्री

Image
रानीखेत --सोमनाथ मैदान में आयोजित कसम परेड़ के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।कुमायूं रेजीमेंट सेंटर के 155 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि भारतीय सैनिक, देश का गौरव हैं। हम सभी को अपने सैनिकों की बहादुरी पर नाज है। सैनिक बनकर देश सेवा करना पुण्य का काम है। मुख्यमंत्री रानीखेत के सोमनाथ मैदान में आयोजित भारतीय सेना की कसम परेड़ के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के कुमाऊॅ और नागा रजिमेंट के गौरवशाली इतिहास में एक अध्याय और जुड़ गया है। देेशभक्ति से ओतप्रोत बैंडधुन पर कदमताल करते इन सैनिकों ने अनुशासन की एक बेहतरीन मिसाल दी है। हमारे सैनिकों ने हमेशा ही एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिये सीमाओं के सजग प्रहरी के रूप में काम किया। सैनिक बनकर देश सेवा करना एक पुण्य का काम है। सेना का जीवन कठिन होता।उन्होंने जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस कठिन परिश्रम के साथ आप लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया उसी कडी मेहनत से काम कर देश सेवा के लिये तत्पर रहकर काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जवानों ने देश की सेवा क