Posts

Showing posts from November 1, 2018

जस्टिस रमेश रंगनाथन राज्य के नये मुख्य न्यायाधीश

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में मनोनीत मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश रंगनाथन को राज्य के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई ।राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को उनके पद की शपथ दिलाई । शपथग्रहण से पूर्व अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी में वह अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है । शपथ ग्रहण के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पर मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल के हस्ताक्षर कराए । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,  मंत्री मदन कौशिक  , सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत , सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्य लक्ष्मी शाह , विधायक खजान दास,  डीजीपी ए के रतूड़ी , सचिव राज्यपाल  आर के सुधांशु , रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत सहित शासन एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रिस्पना नगर में लगा बस्ती अवैध वोट अवैध का बैनर

Image
देहरादून – रिस्पना नदी के किनारे बनी बस्ती रिस्पना नगर के वासियों की एक आमसभा हुई जिसमें यह तय किया गया कि आगामी नगर निगम निकाय चुनाव में समिति ने मतदान में भाग न लेने का निर्णय लिया है. और अपनी गली में  दोंनो तरफ बैनर भी टांग दिये गये है बस्ती अवैध वोट अवैध वहीं एक और कालोनी वसुंधरा एनक्लेव कल्याण समिति कारगी ने भी चुनाव का बहिष्कार करते हुए आम सभा में यह है प्रस्ताव पारित किया है इस कालोनी के समस्त भूमि धारकों के खाता खतौनी व  खसरा नंबर बंदोबस्त के दौरान गलत हुए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री जनता मिलन कार्यक्रम तथा कई मंत्रियों के जनता दरबार द्वारा आवेदन और शिकायत की गई थी लेकिन ढाक के तीन पात!! इसके बाद कॉलोनी वासियों ने भू राजस्व अधिनियम ३३/३९ के तहत 16 व्यक्तियों के फाइल खसरा नंबर शुद्धीकरण एवं सही के लिए उप जिला अधिकारी सदर को आवेदन किया है लेकिन फाइलें धूल फांक रही हैं। कॉलोनी वासियों का साफ कहना है कि जब तक हमारी खाता खतौनी खसरा नंबर सही नहीं होंगे तब तक अपना फैसला नहीं बदलेंगे। आगे भी लोकसभा चुनाव में यही बहिष्कार जारी रहेगा। कॉलोनी वासी 29 मई 2016 से राजस्व विभा...

सड़क-2 की शूटिंग के लिए नए स्थानों की खोज में उत्तराखण्ड आये

Image
देहरादून-फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट् ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने से बाॅलीवुड उत्तराखण्ड को मसूरी-देहरादून से आगे भी जानने लगा है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य अधिकाधिक फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्माता-निर्देशक  महेश भट् व सुश्री पूजा भट् ने भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि  उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर होने के साथ ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्मों के सुन्दर फिल्मांकन के साथ ही समृद्ध लोक परम्पराओं व संस्कृति को कथानक में प्रस्तुत करने की व्यापक संभावनाएं है।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य का हर्षिल क्षेत्र स्विटजरलैण्ड का विकल्प के रूप में उभर सकता है। ज्ञातव्य है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट् अपनी आगामी फिल्म सड़क-2 की शूटिंग के लिए नए स्थानों की खोज में उत्तराखण्ड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर सहित विभिन्न भागों में भ्रमण क...