Posts

Showing posts from December 11, 2019

सोशियल मीड़िया से बनाया तेरह जिलों में संगठन का नेटवर्क

देहरादून –सोशियल मीड़िया के सहारे भी संगठन खड़ा हो सकता है। इस बात को आज साबित किया जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने मात्र आठ घंटो में चार जिलों के भीतर संगठन का ढांचा खड़ा करके दिखाया वाकया यहां से शुरु हुआ जब सुबह खबर देहरादून में रहते हुए नेट में पढ़ी कि पिथौरागढ़ में सीवर को पीने के पानी में डालने के मामले में एक को तीन महीने की सजा न्यायालय ने दी. बस फिर क्या था इससे उत्साहित जिप सदस्य ने देहरादून से ही उत्तराखंड जागरुक नागरिक संगठन बनाने का फैसला ले लिया। पिथौरागढ़ के ढूलीगाड़ पेयजल योजना के पानी में सेना के एक ठेकेदार ने सीवर का गंदा डाल दिया तत्कालीन जिलाधिकारी रविशंकर ने जल संस्थान के ईई विशाल कुमार को मुकदमा दर्ज करने को कहा आरोपी ठेकेदार की पहचान भी हो गई।मंगलवार को पिथौरागढ़ के न्यायायिक मजिस्टेट ने आरोपी को तीन माह की सजा व अर्थदण्ड लगाया। बस फिर क्या था इस खबर को अपने तीन फैशबुक आईड़ी व वटशप गुरुपो में संगठन बनाने तथा गैर राजनैतिक ढंग से जनता के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आवहान किया। तो कारंवा चल पड़ा आठ घंटे के भीतर चार जिलो में संगठन की जिम्मेदारी लेने वालो की लाइन लग गई।पहले आओं पहले

ब्रिडर सीड सिर्फ प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और संस्थानों को ही मिलेगा

देहरादून– कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा सभागार में उद्यान एवं कृषि विभाग के संबंध में बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कृषकों की आय बढ़ाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कृषकों का शोषण रोकने और बिचैलियों को समाप्त करने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। यह बात तराई बीज विकास निगम के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए उन्होंने कही। यह भी कहा गया कि तराई बीज विकास निगम के उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए प्रयास किया जा रहा है। कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज मिले और कृषकों की उत्पादकता बढ़े जिससे आय दो गुनी करने में मद्द मिल सके इसके लिए पर्याप्त उपाय पर बल देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि तराई बीज विकास निगम को और अधिक सुनियोजित ढ़ग से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि जो हमारे ओनर्स हैं वे 30 प्रतिशत फाउण्डेशन सीड्स तराई बीज विकास निगम से लेंगे, इसके साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया है कि ब्रिडर सीड सिर्फ प्रदेश के किसानों, व्यापारियों और संस्थानों को ही उपलब्ध कराये, प्रदेश से बाहर निर्धारित दिशा-निर्द