सोशियल मीड़िया से बनाया तेरह जिलों में संगठन का नेटवर्क
देहरादून –सोशियल मीड़िया के सहारे भी संगठन खड़ा हो सकता है। इस बात को आज साबित किया जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने मात्र आठ घंटो में चार जिलों के भीतर संगठन का ढांचा खड़ा करके दिखाया वाकया यहां से शुरु हुआ जब सुबह खबर देहरादून में रहते हुए नेट में पढ़ी कि पिथौरागढ़ में सीवर को पीने के पानी में डालने के मामले में एक को तीन महीने की सजा न्यायालय ने दी. बस फिर क्या था इससे उत्साहित जिप सदस्य ने देहरादून से ही उत्तराखंड जागरुक नागरिक संगठन बनाने का फैसला ले लिया। पिथौरागढ़ के ढूलीगाड़ पेयजल योजना के पानी में सेना के एक ठेकेदार ने सीवर का गंदा डाल दिया तत्कालीन जिलाधिकारी रविशंकर ने जल संस्थान के ईई विशाल कुमार को मुकदमा दर्ज करने को कहा आरोपी ठेकेदार की पहचान भी हो गई।मंगलवार को पिथौरागढ़ के न्यायायिक मजिस्टेट ने आरोपी को तीन माह की सजा व अर्थदण्ड लगाया। बस फिर क्या था इस खबर को अपने तीन फैशबुक आईड़ी व वटशप गुरुपो में संगठन बनाने तथा गैर राजनैतिक ढंग से जनता के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आवहान किया। तो कारंवा चल पड़ा आठ घंटे के भीतर चार जिलो में संगठन की जिम्मेदारी लेने वालो की लाइन लग गई।पहले आओं पहले ...