Posts

Showing posts from October 28, 2022

रविवार को सुबह ये देखकर निकले घर से

Image
देहरादून – रविवार को पुलिस मैराथन दौड़ 10 व 21 किमी की है जो पुलिस लाइन से शुरू होगी। रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर पुलिस ने जो रुट डायवर्जन दिया है निम्न प्रकार से है पुलिस लाईन – आराघर टी  जंक्शन – आराघर चौक – द्वारिका स्टोर – सर्वे चौक – यूकेलिप्टस चौक – दिलाराम चौक – ग्रेट वैल्यू (10 km U turn) कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn)से वापस पुलिस लाईन इसी रुट पर । रिस्पना से ईसी रोड़,प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जायेगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर,सहारनपुर चौक,घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं । धर्मपुर चौक,अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा । सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा । एमकेपी,बुद्धा चौक,मनोज क्लीनिक,रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा ।  राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे ।   आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे । कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे ।  इन्द्...

विभिन्न महिला समूहों ने यात्रा के दौरान करीब 48 लाख रुपए का किया कारोबार

Image
रुद्रप्रयाग –कोरोनाकाल के बाद पटरी पर लौटी श्री केदारनाथ धाम यात्रा इस बार जिले के लिए कई सौगात दे गई। यात्रा से सीधे तौर पर जुड़े लोग दो सालों से सुचारु यात्रा का इंतजार कर रहे थे।जिले में संचालित महिला समूहों के लिए भी यह यात्रा सुखद साबित हुई, कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष महिला समूहों के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिली। केदारनाथ यात्रा से जुडे़ विभिन्न महिला समूहों ने इस वर्ष करीब 48 लाख रुपए का व्यापार किया।जिले में महिलाएं बाबा केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद तैयार करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर रेस्तरां, कैफे संचालित करने के साथ ही अन्य उत्पाद बेचकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बाबा केदारनाथ में दुनियाभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद एवं बाबा केदारनाथ के सोविनियर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय शहद, हर्बल धूप समेत कई उत्पाद महिलाएं तैयार कर यात्रियों को उपलब्ध करवा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए सरस रेस्तरां एवं हिलांस कैफे भी यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे हैं।...