Posts

Showing posts from August 10, 2018

हिजड़ा होने के बावजूद समाज में इज़्ज़त पायी -लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

Image
देहरादून:   तीन दिवसीय देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन सेलिब्रिटी और साहित्यकार जैसे कि लिलेट दुबे, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, दिव्या दत्ता, मधुर भंडारकर, सुशांत सिंह राजपूत, सुरेंद्र मोहन पाठक, लक्ष्मी अग्रवाल और फौजिया डास्तांगो की कार्यक्रम में भागीदारी रही। साहित्यिक क्षेत्र से लोकेश ओहरी, जगमोहन बांगानी, संकल्प खेतवाल, जसकिरण चोपड़ा, मोना वर्मा, रूपा गुलाल, दीपक रामोला, रुक्षमनी कुमारी, मिलली ऐश्वर्या, राखी बक्शी, सुदीप चक्रवर्ती, जीत बेनर्जी , एड़ीजी अशोक कुमार और फिरोज खान जैसे प्रसित्र शख्सियों ने दर्शकों के साथ भी बातचीत की।पैनलिस्ट लोकेश ओहरी, जगमोहन बागानी, संकल्प खेतवाल और जसकिरण चोपड़ा ने ‘उत्तराखंड की विरासत और रचनात्मकता’ के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के युवाओं को अमूमन दून के एस्लेहॉल और फास्ट फूड कार्नर से ज्यादा दून की सांस्कृतिक विरासत और धराहरों के बारे में कम ही पता है। इस तथ्य को प्रमाणित करने के लिये ऑडियो विजुअल प्रस्तुतिकरण भी दिखाई गई। लिटरेचर फेस्टिवल के निर्देशक सम्राट विरमानी और अनुराग चौहान भी उपस्थित थे। ट्रांसज...

बच्चों को खिलाई गयी कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजोल

Image
देहरादून-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया।कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक युगल किशोर पंत ने किया।शुभारम्भ अवसर पर स्कूल के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई गयी।इस अवसर पर संबोधित करते हुए मिशन निदेशक ने कहा कि कृमि मुक्ति अभियान का उद्देश्य है कि पेट के कीड़ों से बच्चों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने अपील की कि सभी अभिभावक एवं शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दवा अवश्य खिलाई जाए। साथ ही अपने आस पड़ोस में ऐसे बच्चों को भी दवा खिलाई जाए जो स्कूल जाने से वंचित हैं।राज्य में कुल 42 लाख 52 हज़ार बच्चों को खिलाई जाएगी दवा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि जनपद में 6 लाख 80 हज़ार बच्चों को यह दवा खिलाई जा रही है। यह दवा लगभग 3000 सरकारी/निजी विद्यालयों और 1900 आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जा रही है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को बच्चों को दव...

हाउस टैक्स में प्रस्तावित वृद्धि के विरोध नगर आयुक्त को ज्ञापन

Image
देहरादून- नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में प्रस्तावित 40% व खाली प्लाट्स पर वृद्धि के विरोध में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडो को समस्त राजनीतिक दलों व सामाजिक संघटनो द्वारा इस प्रस्तावित वृद्धि को तत्काल वापस लेने कि मांग कि गयी और इस निर्णय  को स्थगित करे इसका फैसला नव निर्वाचित बोर्ड द्वारा ही किया जाय साथ ही साथ नगर निगम के जल्द चुनाव कराएे साथ ही साथ चल रहे अतिक्रमण अभियान में भेदभावपूर्ण रवैये कि भी निंदा कि कही पहुच वाले लोगो को छोड़ा जा रहा है व कही गरीब आदमियों के 4 इंच पर भी इसके घर दुकान को तोड़ा जा रहा है आज ज्ञापन देने वालो में जगमोहन मेंदीरता भारतीय कॉमिनिस्ट पार्टी से समर भंडारी ईश्वर पाल जनसेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जगराम,उपाध्यक्ष वीरेंदर सैनी आप पार्टी से उमा सिसोदिया,उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट ,जनसंघर्ष मोर्चा से प्रदीप् कुकरेती  हम से रणवीर चौधरी,शिव सेना से अमित व महेश भंडारी उपस्थितउपस्थित रहे.नगर आयुक्त को 300 व्यक्तियों से सिग्नेचर सहित आपत्तियां दी गयी,