डबल इंजन का फायदा जल्द ही लोगो को दिखने लगेगा-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग राज्य को मिल रहा है और अब डबल इंजन का फायदा जल्द ही लोगो को दिखने लगेगा। सरकार जनता से किये वायदों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। जो वायदे हमने जनता से किये थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। रावत ने इस अवसर पर घोषणा की पलायन को रोकने के लिए एक आयोग का गठन किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य स्तरीय सैन्य स्मारक का निर्माण भी राज्य सरकार द्वारा स्वयं किया जायेगा। उनकी सरकार ठोस रोडमैप तैयार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इन 100 दिन में राज्य के विकास को दिशा देने के लिए कुछ निर्णय लिये है, जिनके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। मुख्यमंत्री रावत ने सरकार का फोकस भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाना है, जिस दिशा में वे कामयाब हुए है। इसके साथ ही सरकार ने भर्ती प्रक्रियों को पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारी सरका...