Posts

Showing posts from April 23, 2019

लद्दाख में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान

Image
लेह-  सौ फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ नरोपा फैलोशिप के फैलोज़ ,  भारत के सबसे सुदूर क्षेत्रों में से एक लेह में भारतीय चुनाव आयोग के एसवीईईपी प्रोग्राम के सक्रिय संचालन में योगदान दे रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरुक बनाना तथा नैतिक मतदान के साथ मतदान की संख्या में वृद्धि को सुनिश्चित करना एसवीईईपी टीम का मुख्य उद्देश्य है। खलत्सी और न्योमा ब्लॉक्स के सबसे सुदूर क्षेत्रों में मतदाताओं के गहन सक्रियण और प्रशिक्षण के अलावा ये फैलोज़ मतदान के बारे में जागरुकता के प्रसार के लिए कई माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं ,   जैसे लेह के बाज़ार में दीवार पर भित्ती चित्र (वॉल म्यूरल) बनाकर स्थानीय लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महामहिम दु्रकपा थुकसे रिनपोचे ,  सह-संस्थापक ,  नरोपा फैलोशिप ने कहा , ‘‘ नरोपा फैलोज़ द्वारा उठाया गया यह सकारात्मक कदम लद्दाख के लिए ,  खासतौर उन दूर-दराज के गांवों के लिए बहुत ज़रूरी था ,  जहां आज भी मतदान के बारे में जागरुकता की कमी है ,  लोग नहीं जानते कि उनका एक मतदान कितना मायने र...