स्वस्थ रहेंगे तब जब हम एक दूसरे से दूरी बना कर रहेंगे
देहरादून – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉक डाउन को अब केंद्र सरकार ने खोलकर अनलॉक कर दिया गया हैं। इससे अब लोगों को अपने काम पर जाना और अन्य कार्य करने की छूट मिल गई हैं। लेकिन यह छूट कुछ दुकानदारों के लिए अपने नुकसान की भरपाई करने का मौका मिल गया है। देखने को मिलता है कि दुकानदार अपने सामान की बिक्री के लिए ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करवाते हैं। और केवल समान बेचना ही उनका उद्देश हो गया है जबकि अब यह वायरस एक दूसरों में फैलने की स्थिति में यानि कि कम्युनिटी ट्रांसफर के रूप में आ गया हैं। लोगों को अब अधिक सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि सरकार ने अब अनलॉक वन शुरू कर दिया हैं। इसमें सभी व्यवसायिक संस्थाएं और सरकारी उपक्रम खुल चुके हैं। ऐसे ही एक नजारा धर्मपुर में वंदना स्टोर पर देखने को मिला उन्होंने अपनी दुकान की रेलिंग को तो बंद कर रखा था, और उस में थोड़ा सी ही जगा खोली हुई थी सामान देने के लिए लेकिन उस रेलिंग पर लोग एक दूसरे से सेट कर खड़े हो रखे थे। सामान की खरीदारी के लिए जबकि वहीं से कुछ दूर आगे पुलिस चेक पोस्ट ...