Posts

Showing posts from June 3, 2020

स्वस्थ रहेंगे तब जब हम एक दूसरे से दूरी बना कर रहेंगे

Image
देहरादून – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में  हुए लॉक डाउन को अब केंद्र सरकार ने खोलकर अनलॉक कर दिया गया हैं। इससे अब लोगों को अपने काम पर जाना और अन्य कार्य करने की छूट मिल गई हैं। लेकिन यह छूट कुछ दुकानदारों के लिए अपने नुकसान की भरपाई करने का मौका मिल गया है। देखने को मिलता है कि दुकानदार अपने सामान की बिक्री के लिए ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करवाते हैं। और केवल समान बेचना ही उनका उद्देश हो गया है जबकि अब यह वायरस एक दूसरों में फैलने की स्थिति में यानि कि कम्युनिटी ट्रांसफर के रूप में आ गया हैं। लोगों को अब अधिक सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि सरकार ने अब अनलॉक वन शुरू कर दिया हैं। इसमें सभी व्यवसायिक संस्थाएं और सरकारी उपक्रम खुल चुके  हैं। ऐसे ही एक नजारा धर्मपुर में वंदना स्टोर पर देखने को मिला उन्होंने अपनी दुकान की रेलिंग को तो बंद कर रखा था, और उस में थोड़ा सी ही जगा खोली हुई थी सामान देने के लिए लेकिन उस रेलिंग पर लोग एक दूसरे से सेट कर खड़े हो रखे थे। सामान की खरीदारी के लिए जबकि वहीं से कुछ दूर आगे पुलिस चेक पोस्ट ...

पहले देखें फिर करें अपने खाने का ऑर्डर और स्वस्थ रहें

Image
देहरादून--यह दो फोटोग्राफ्स आज की है धरमपुर से जब मैं जा रहा था तो मेरी नजर इस होटल पर पड़ी  यह पंचायती मंदिर के पास होटल खुला है, जहां पर होटल की मालकिन ने तो शायद  मालकिन ही थी। मालकिन ने मुंह को अपने रुमाल से ढका हुआ था। किन्तु  जो यह व्यक्ति खाना बना रहा है उसने कोई भी सावधानी नहीं बरती हुई है। जब दुकान की मालकिन ने  देखा तो उसने अपने कारीगर को कहा कि अपने मुंह पर कपड़ा बांध हो फोटोग्राफर फोटो खींच रहा है। तब जाकर कारीगर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध और काम करने लगा। खाना बनाते हुए। जैसे कि मुंह पर मास्क किया कपड़ा बांधना होना, हाथों में दस्ताने और सर पर कैप का रहना जरूरी हैं। अब ऐसे में जब कोई व्यक्ति इनसे खाने का ऑर्डर करेगा तो उसे कोई भी उसकी वजह से  वायरस या संक्रमण भी हो सकता है। और कोविड -19  के नियम का भी उलंधन हैं। क्योंकि आजकल जैसा कि कोरोनावायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैला हुआ है और हर व्यक्ति इस पर सावधानी बरत रहा है।  जैसे कि केंद्र सरकार की गईड लाइन भी है जो भी होटल या रेस्टोरेंट खुलेंगे वहां पर खाना खाने की सुविधा शायद...