Posts

Showing posts from November 18, 2022

बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे दिल्ली के श्रद्धालु की कार खाई में गिरी 3 घायल

Image
 टिहरी गढ़वाल –  प्रातःकाल चौकी बयासी ने एस डी आर एफ को सूचित कराया गया कि  गुलरघाटी के पास वाहन गिरने की सूचना है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेश बिजल्वाण रेस्क्यू टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। घटना में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा हुआ है। वाहन DL 5 CR 2870 ,एक वैगन कार है जिसमे  एक पुरुष, एक महिला एवं बच्चा सवार थे। ये लोग दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे कि अचानक गूलर पुल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में  गिर गया। वाहन में तीनोंअमित आयु 32 वर्ष, पुत्र रोहतास,निवासी अमर कॉलोनी, गोकुलपुरी,ईस्ट दिल्ली, अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी अमित, दिव्यांश आयु 03 वर्ष पुत्र अमित घायल अवस्था में पाए गए। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तत्काल तीनों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया व बाद प्राथमिक उपचार नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया।  

सूमो गहरी खाई में गिरी 12 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 लोग घायल

Image
 चमोली –उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA- 6453 अनियंत्रित होकर पल्ला गांव के समीप  सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम  घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया।रेस्क्यू टीम  खाई में उतर कर  वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग की गई व वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शवों  को बरामद कर  खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है।   खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है। वाहन में 17 लोग सवार थे। जिसमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए है।घायलों का नाम/पता-अजीत यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भरत सिंह यादव निवासी इलाहबाद, रोहित प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह निवासी- हापुड़,महावीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी कलगोठ।हेमन्त चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह निवासी उच्छोवाड़,जीतपाल पुत्र हरि सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी किमाणा शामिल है। मृतकों का नाम/पता -दलीप सिंह चौहान उम्र 52 वर्ष पुत्...

दुमक मार्ग पर टाटा सुमो खाई में गिरी दस मरे

Image
 चमोली – नियंत्रण कक्ष चमोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है। सूचना पर  पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह  के साथ  तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं। एस डी आर एफ का  रेस्क्यू कार्य गतिमान है।एस डी आर एफ की  एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिये रवाना है।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर  खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे  एसडीआरएफ का    रेस्क्यू कार्य जारी है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल 19 नवंबर शायंकाल को बंद होंगे

Image
 चमोली–  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार 19 नवंबर शायंकाल को शीतकाल हेतु हेतु बंद हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट अक्टूवर माह में शीतकाल को बंद हो चुके हैं।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर हेतु श्री बदरीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया है।कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत 15 नवंबर को श्री गणेश जी के कपाट बंद कर दिये गये। 16 नवंबर बुद्धवार को श्री  आदिकेदारेश्वर मंदिर को चावल का भोग चढाकर  समाधि रूपदेकर कपाट बंद हो गये।17 नवंबर बृहस्पतिवार को खडग पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया।18 नवंबर  शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना तथा कढाई भोग चढ़ाया गया।  मां लक्ष्मी का आव्हान किया गया। 19 नवंबर को रावल स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ जी के समीप्य प्रतिष्ठित करेंगे। इससे पहले श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी मंदिर परिसर में आ जायेंगे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़...