Posts

Showing posts from November 16, 2023

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में लूट मामले में बिहार से गिरफ्तार किए दो अभियुक्तों

Image
देहरादून –  रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने तथा घटना के षड्यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों अमृत कुमार तथा  विशाल कुमार को  15 नवंबर 23 को बिहार से गिरफ्तार किया गया था।  दोनों अभियुक्तो को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। दून पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है, जहाँ उनका पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

यश फोर्ड कम्पनी के ऑफिस में चोरी, पकड़ा शातिर चोर

Image
देहरादून –  राहुल असवाल पुत्र स्व0 पदमेन्द्र सिह असवाल निवासी एकाउन्ट मैनेजर, YASH FORD मौहब्बेवाला, कोतवाली पटेलनगर ने कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की   कम्पनी के कार्यालय से नगदी व 01 लैपटॉप HP कम्पनी सिल्वर रंग , 01 कैमरा NIKON कम्पनी , 01 DVR CP PULS चोरी हेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-637/2023 धारा- 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सम्बन्ध में  कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 15 नवंबर 23 को घटना में शामिल अभियुक्त चेतन उर्फ गुर्जर उम्र 26 वर्ष को चोरी किये गये कुल 17,100/- रु0 नगदी व 01 लैपटॉप HP कम्पनी सिल्वर रंग , 01 कैमरा NIKON कम्पनी , 01 DVR CP PULS के साथ चन्द्रबनी चौक से अन्दर वाईल्ड लाईफ रोड आर्मी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान के संबंध में अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने सामान को यश फोर्ड कम्पनी से चोरी करना स्वीकार किया गया।