Posts

Showing posts from March 27, 2018

हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी

Image
 देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन, रेस कोर्स देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित टैटू-2018 ‘‘हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम  में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने व उन्हें सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्मार्ट परेड, हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी, महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बल के तैनाती स्थलों वाले सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैलियों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नोरी नाटी, शिमला नाटी, कुमाऊनी नृत्य, बेडु पाको नृत्य, लाप्चा नृत्य, बिहु नृत्य, बैम्बो नृत्य एवं गालो नृत्य सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त महिला राइफल ड्रिल, साइलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आई.टी.बी.पी. के जवानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को सशस्त्र बलों की ओर आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्...

एस.एफ.आई का बेरोजगार पर लाठी चार्ज का विरोध

Image
देहरादून- प्रदेश में हो रहे बेरोजगार के खिलाफ छात्रों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन को समर्थन देते हुए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने करनपुर कार्यालय से डी.ए.वी कॉलेज तक नारो के साथ रैली निकाली व  डी.ए.वी कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध एवम पुतला दहन किया गया जिसमें एस.एफ.आई के जिला सचिव राजेश चौहान  ने पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार संघ छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और कहा कि रोजगार के प्रति सरकार का रवैया सरकार में मंत्री के बयानों से जगजाहिर होता है साथ ही प्रसाशन को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कार्यो से छात्रों को तोड़ने से छात्रों का मनोबल नही टूटेगा बल्कि प्रसाशन को ओर बड़े छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा ।इस मौके पर डी. ए. वी कॉलेज के छात्र नेता विनोद बगियाल ने बेरोजगार संघ द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की घोर निंदा की और कहा कि सरकार रोजगार ना देकर छात्रों को आंदोलन करने से भी रोक रही है साथ ही कहा कि छात्र बड़े आयाम के साथ मिलकर प्रदेश से लेकर देश तक छात्र आंदोलन कर एक मिसाल कायम करेगी। ...

जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत

Image
देहरादून। जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत  सोनी टीवी सुपर डांसर सीजन-2 के डांसर मास्टर आकाश थापा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें मास्टर आकाश थापा ने सभी उत्तराखण्डवासियों का आभार जताया और धन्यवाद दिया। आकाश थापा के समर्थकों में बेहद उत्साह भरा हुआ था और सभी के चेहरों खुशी की लहर देखी गयी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री  सारिका प्रधान, अनिल कक्कड़, आकाश थापा के पिताजी दीपक थापा, सूर्य विक्रम शाही, संजय मल्ल, नरेन्द्र सौंठियाल, उर्मिला तामंग, मनोज तामंग, देविन शाही, दिलकुमारी शाही, बबिता शाही, कमल थापा, यामु राना, झक्कु राना, आशु थापा, राशी गुरूंग, राजेश मल्ल, बलदेव क्षेत्री, श्रेया लामा, डम्मर थापा, सुजन शाही, रीतु गुरूंग, श्रवण प्रधान, सोनाली क्षेत्री, विशाल थापा, अनिल थापा, राजन थापा, कमल बस्नेत, अंजना शाही, सुनील क्षेत्री, देवकला दीवान, कर्मिता थापा आदि लोग मौजूद थे।