बैंक में लोगों को बातों में उलझाकर ठगी करने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार
ऋषिकेश – शिकायतकर्ता शिवा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 20 नवंबर 21 को मैं बैंक में पैसा जमा करवाने गया था, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी और मेरे साथ नकद ₹30,000/- ( तीस हजार रूपये ) लेकर धोखाधड़ी कर दी है।शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 546/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत बैंक में ठगी की इस घटना की गंभीरता पर कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम बनाई।वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करना। मुखबिर तंत्र सक्रिय करना।गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक के अंदर व बाहर तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्...