Posts

Showing posts from September 15, 2020

महिला की शिकायत पर पति के दुबई जाने की टिकट रद्द करायी

Image
देहरादून – एक महिला अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ फरियाद लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने आयी थी। जिनके द्वारा एसएसपी को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 में सिरसा हरियाणा निवासी जसविंदर के साथ हुआ था तथा विभाग के बाद से ही उसके पति व अन्य ससुराल जनों द्वारा उसके साथ घरेलू हिंसा कार्य करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। 09/09/20 को उसके पति व ससुराल वालो द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, जिस पर वह अपने मायके देहरादून आ गई। वर्तमान में उसका पति सिरसा हरियाणा में हैं। तथा परिवार को छोडकर विदेश भाग रहा हैं। जिसकी 15-09-20 को नई दिल्ली से दुबई जाने के लिये फ्लाइट है, यदि उसे रोका नहीं गया तो उसका परिवार बर्बाद हो जायेगा। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को महिला की काउन्सलिंग एवं आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया था। चूंकि मामला महिला से संबंधित था तथा उस महिला की पारिवारिक समस्या के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा काउन्सलिंग के लिये महिला के पति से सम्पर्क किया गया, जिसका मोबाइल फोन बन्द आया।

प्रदेश से बाहर लोगों को कुछ शर्तों के साथ चार धाम यात्रा की अनुमति

Image
देहरादून–उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का 1 जुलाई से शुभारंभ हुआ जबकि 25 जुलाई से कुछ प्रावधानों के साथ चार धाम यात्रा सभी के लिए शुरू हुई।चार धाम तीर्थयात्रा उत्तराखंड से बाहर के तीर्थ यात्री 72 घंटे पूर्व की इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च से प्रमाणित लैब से कोरोना जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अथवा क्वारंटीन अवधि का प्रमाण एवं स्वास्थ्य मानको का पालन कर देवस्थानम बोर्ड से ई- पास बनाकर चारधाम यात्रा कर सकेंगे।आज शाम तक उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in से 426 लोगों ने चार धामों हेतु ई -पास बुक कराये हैं। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 160  श्री केदारनाथ धाम के लिए 219 श्री गंगोत्री धाम में 23 श्री यमुनोत्री धाम मेें 24  लोगों ने ई पास बुक कराये है।आयुक्त गढ़वाल/उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यह जानकारी दी है कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा श्री यमुनोत्री धाम एवं गंगोत्री धाम में न्यासियों/ हकूकधारियों के सहयोग को देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों /

फर्जी चैक देकर हजारों का सामान ले लिया

Image
 देहरादून– सचित नागलिया निवासी दून ऑफिस सिस्टम्स प्राइवेट लि0 14 पीपलमण्डी देहरादून ने थाने में एक लिखित तहरीर दी कि, 14.अगस्त.20 को रविन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान पर आकर 40 हजार रूपये का सामान क्रय कर 35 हजार रूपये का फैडरल बैंक का फर्जी चैक देकर भुगतान किया जिस पर वादी चैक का भुगतान करने किया था। बैंक गया तो चैक बाउंस हो गया तथा किसी और के नाम का होना पाया गया । जिसके उपरान्त वादी द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर  14 सितम्बर 20 को अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भैंसी थाना खतोली जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 हाल निवासी जी-76 हाथीबड़कला सर्वे ऑफ इण्डिया देहरादून को रिस्पना पुल देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर धोखाधड़ी कर प्राप्त किया गया सामान एक फ्रीज, एक एलइडी टीवी व एक वाशिंग मशीन LLOYD COMPANY का बरामद किया  गया। पूछताछ में अभि0 संजीव द्वारा बताया गया कि, उसको एक चैक बुक पड़ी मिली थी जिसमे नाम अंकित नही था। जिसका फायदा