Posts

Showing posts from November 20, 2019

सड़क छाप कुत्ता ट्रेनिंग लेकर डॉग स्क्वायड में शामिल

Image
देहरादून:  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  पुलिस लाइन में आयोजित  कार्यक्रम में   ठेंगा नाम के  कुत्ते का अद्भुत कार्यक्रम देखने को मिला जिसमें जलते हुए रिंग में से  ठेंगा  ने छलांग लगाकर उसे पार किया तो वहीं कई बाधाओं को भी पार किया यह तो लगभग हर फोर्स में विशेष नस्ल के कुत्ते होते है। जिन्हें ट्रेनिंग देने के बाद इस तरह के कार्यक्रमों में पेश किया जाता हैं। लेकिन जहां विशेष नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल होता हैं। वही दून पुलिस ने एक सामान्य से सड़क छाप कुत्ते को ट्रेनिंग देकर विशेष बना दिया जिस के हैरतअंगेज करतब राज्य स्थापना दिवस के दिन पुलिस लाइन में देखने को मिला दून पुलिस ने सामान्य से नस्ल के  स्ट्रीट डॉग को ट्रेंड करके  विशेष डॉग बनाया । देश की किसी भी फोर्स में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि जब पुलिस ने किसी सड़क छाप कुत्ते को ट्रेनिंग देकर विशेष डॉग स्क्वायड टीम में शामिल हैं। देश में पहली बार किसी पुलिस ने इस तरह का प्रयोग किया हैं। जिसमें उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को ट्रेनिंग देकर विशेष बम निरोधक दस्ते का सदस्य बनाया है। इस...

मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में मुस्लिम योग शिविर का उद्घाटन किया

Image
कोटद्वार –  कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का आयोजन। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में मुस्लिम योग साधना शिविर का उद्घाटन किया। कोटद्वार के कण्वाश्रम स्थित वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पांच दिवसीय विश्व का प्रथम मुस्लिम योग साधना शिविर का आयोजन किया गया है। इसके विभिन्न देशों के 500 से अधिक मुस्लिम पुरूष व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं।कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार रखा जाएगा। उन्होंने कलाल घाटी का नाम कण्वघाटी रखे जाने की मांग पर कोटद्वार नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजने को कहा।मन, मस्तिष्क और विचारों को ऊंचा उठाता हैं। योग मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारे मन, मस्तिष्क और विचारों को इतना ऊंचा उठा देता है कि हम सभी की चिंता करने लगते हैं। योग हमें विश्व कल्याण की ओर ले जाता है। शास्त्रों में लिखा हैं। कि ...

सड़क दुर्घटना में घायल एन.सी.सी. कैडेट रोशनी को आर्थिक सहायता

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में एन.सी.सी. एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी.अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति प्रदान की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एन.सी.सी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एन.सी.सी. की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एन.सी.सी. बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी. के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत रू. 5 लाख तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एन.सी.सी. को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एन.सी.सी. को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने इस...