Posts

Showing posts from June 27, 2018

गोरों में बढ़ रहा है ‘योग दीक्षा’ का क्रेज

Image
ग्लासगो (स्कॉटलैंड)-योग भले ही भारतीय सनातन परम्परा का हिस्सा रहा हो, लेकिन हाल के वर्षों में इसने सात समन्दर पार भी अपनी पूर्ण पहचान बना ली है। ग्लासगो के योग शिविर को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है।ब्रिटेन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ग्लासगे में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कड़ी के रूप में आयोजित योग शिविर में जिस संख्या में ‘गोरों’ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उससे योग के प्रति पश्चिमी देशों में उसकी बढ़ती हैसियत का अंदाजा लगता है। स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लासगो के ‘अमीरात एरिना’ स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में योग गुरु बाबा रामदेव से ‘योग दीक्षा’ लेने आये कम से कम 1000 लोगों में 60 से 70 प्रतिशत अनुयायी ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों के नागरिक थे। पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट, ब्रिटेन और भारतीय उच्चायोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतिम चरण में ग्लासगो में शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें एडिनबर्ग स्थित भारतीय वाणिज्य दूत अंजू रंजन के अलावा ग्लासगो सिटी काउंसिल की काउंसलर रियानॉन स्पीयर ने स्वामी रामदेव के साथ मंच पर ही योगासन एवं प्राण

छायाकार स्व कमल जोशी की स्मृति में व्याख्यान

Image
देहरादून-धाद  हम तथा विभिन्न प्रबुद्ध जनों के सहयोग से उत्तराखण्ड के छायाकार स्व0 कमल जोशी की रचानात्माकता और उनके सामजिक सरोकरों पर केन्द्रित व्याख्यान माला आयोजित कर रही हैं। व्याख्यान आगामी 3 जुलाई को नैन सिंह आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पुष्पेश पंत प्रसिद्ध पत्रकार द्वारा की जायेगी और पहला स्मृति व्याख्यान डाॅ. शेखर पाठक देंगे। आयोजन का विचार पक्ष रखते हुए लोकेश नवानी ने बताया कि अपने बचे हुए समय से समाज के बीच कुछ सकारात्मक करने के इच्छुक लोगों का समूह है धाद। हम हर उस व्यक्ति को महत्वपूर्ण मानते हैं जो समाज में कला, साहित्य, रंगमंच आदि किसी भी रचनात्मक विधा के माध्यम से समाज में अपना योगदान करता है। कमल जोशी को हम इसी रूप में देखते और उनके योगदान को आंकते हैं। इसलिए हमने यह पहल की है।आयोजन के बाबत जानकारी देते हुऐ धाद की ओर से अध्यक्ष हर्षमणी व्यास ने बताया कि कमल जोशी स्मृति व्याख्यान स्व छायाकार कमल जोशी के कार्यों को निरंतरता व जीवन देने का एक प्रयास है। कमल जोशी अपने शुरूआती दौर से ही पत्रकारिता व छायाकार के रूप में एक अलग पहचा

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को जनशिकायतों का गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सचिवालय में समाधान पोर्टल पर दर्ज आॅनलाईन शिकायतों एवं टोल फ्री नं.-1905 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टी ही समस्या का समाधान है। मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से स्वयं भी बात कर उनकी शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इसका फीडबैक लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं शासन स्तर पर लम्बित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश,राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द बर्धन के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी एवं जिलाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विवके कुमार की छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये है कि पिछले 05 सालों में वितरित की गई छात्रवृत्ति का विवरण तैयार किया जाय। जबकि संजय रावत की वि

सिंगापुर व पनामा करेंगे उत्तराखण्ड में तकनीकी सहयोग

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पनामा में भारतीय राजदूत रवि थापर तथा सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त  जावेद अशरफ ने भेंट की। मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में हुई मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के सभी राज्यों द्वारा दुनियाभर के देशों में व्यापार व निवेश सम्बन्धी अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाए जाने की पहल को मजबूती देने के क्रम में विचार विमर्श किया गया।सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को जानकारी दी गई की सिंगापुर को अरबन प्लानिंग (शहरी नियोजन), रेन वाटर हार्ववेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग , सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट (ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन), स्किल डेवलेपमेंट, वेस्ट से बिजली उत्पादन, औद्योगिक पार्को की स्थापना तथा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। सिंगापुर द्वारा उत्तराखण्ड को उक्त क्षेत्रों में तकनीकी सहायता व निवेश सम्बन्धित सहयोग दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट-13 न्यू डेस्टिनेशन योजना के तहत राज्य में नए पर्यटक स्थल व टाउनशिप विकसित करने पर गम्भीरता से कार्य कर रही