Posts

Showing posts from October 6, 2017

क्वींस बैटन 'रिले' दिल्ली के लिए रवाना हुई

Image
देहरादून के पुलिस लाइन में क्वींस बैटन 'रिले' के स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरविंद पांडे व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और खिलाड़ियों में अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल को मुख्यमंत्री ने क्वीन बेटन  सौंपी और क्वींस बैटन 'रिले'   को लेकर पदम बहादुर मल्ल नीचे उतरे व उसके बाद उन्होंने क्वीन बेटन एथलीट पंकज रावत को दिया क्वींस बैटन 'रिले' लेकर एथलीट पंकज रावत खेल मंत्री अरविंद पांडे  पुलिस लाइन से बाहर निकले और दौड़ लगाते हुए आगे चलते रहे उनके साथ ही अलग अलग खिलाड़ियों ने क्वीन बेटन को लेकर रेस कोर्स  से बन्नू स्कूल और बन्नू स्कूल से वापस पुलिस लाइन में क्वींस बैटन 'रिले' को लेकर आए और लेकर आया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्वींस बैटन 'रिले'सौंपी मुख्यमंत्री ने भारतीय ओलम्पिक एसोशिसन से राकेश गुप्ता को क्वींस बैटन 'रिले'सौंपी कर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट और वहा से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

स्कूली छात्राओं के टॉक शो में विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह

Image
देहरादून-पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने देहरादून में स्कूल के बच्चों से टॉक शो में मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव शेयर किए और उन्हें भ​विष्य के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि नेताओं को भी मिलिट्री हिस्ट्री की जानकारी होनी चाहिए। त्वीशा बावा आर्मी स्कूल धौला कुआं की छात्रा ने  जनरल वीके सिंह से सवाल पूछा  कि डोकलाम विवाद में चाइना ने के साथ काफी दिन तक तनाव चलता रहा मगर रक्षा मंत्री ना होने के चलते यह विवाद काफी लंबे समय से चलता रहा वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्री को कार्यभार संभालने को मिला इसके चलते 6 महीने तक चाइना से हमारा विवाद चलता रहा सरकार ने भी इस को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। श्रेया तालुर आर्मी स्कूल धौला कुआं की छात्रा ने पूर्व जनरल वी के सिंह से सवाल पूछा कि भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे सीजफायर उल्लंघन  सहित नोटबंदी से देश की अर्थ व्यवस्था पर कितना असर पड़ा हैं। इसके साथ ही देशभर के पूर्व फौजी अफसर देहरादून पहुंचे। यह सभी वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में आयोजित हो रहे मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार में शिरकत करने के

बारहवीं के बाद सेना में आने के युवाओं इच्छुकता-जनरल वीके सिंह

Image
देहरादून -जनरल वीके सिंह ने कहा कि मानवता के विकास के साथ ही विभिन्न सभ्यताओं के द्वंद्व का भी दौर शुरू हुआ।विस्तारवाद की सोच शुरू से ही रही है।उन्होंनें कहा कि सैन्य इतिहास को जानना बहुत ही आवश्यक है।अन्यथा व्यक्ति यह नहीं जान सकता कि कब किन हालात में क्या हुआ।यदि आप सैन्य इतिहास में नहीं झांकेंगे तो गलतियां करते रहेंगे। यह आपको रणनीतिक रूप से भी मजबूत करेगी। जनरल सिंह ने कहा कि 10+2 के बाद फौज में करियर चुनने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है।समस्या स्नातक के बाद शुरू होती है।क्योंकि तब किसी भी युवा के पास अधिक विकल्प मौजूद रहते हैं।बारहवीं के बाद सेना में आने के इच्छुक युवाओं के अनुपात में हमारे पास प्रशिक्षण के सीमित संसाधन हैं।ऐसे में एक व्यवस्था यह बना सकते हैं कि छूटे युवाओं को विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में भेजा जाए।साथ ही उन्हें मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाए।स्नातक के बाद उन्हें एसएससी के माध्यम से सेना में शामिल किया जा सकता है।वह फौज में नहीं भी आएंगे तो बेहतर नागरिक बनेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्वीन्स बेटन रिले का स्वागत किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन रेसकोर्स में 21वें काॅमनवेल्थ गेम्स (अस्ट्रेलिया) की क्वीन्स बेटन रिले का देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, डाॅ.धन सिंह रावत व मेयर विनोद चमोली ने भी क्वीन्स बेटन रिले का स्वागत किया।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि क्वीन्स बेटन के उत्तराखण्ड आगमन से खेलों के प्रति जो उत्साह का माहौल बना है, इससे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय, राष्ट्रमंडल एवं ओलम्पिक खेलों के लिए राज्य सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में खेलों के प्रति अभिरूचि विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नीति बनाकर कार्य किया जायेगा। क्वीन्स बेटन को देहरादून लेकर पहुंचे आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमण्डल की कैरी थाॅम्पसन, केरी एल्गर, रेमण्ड किचिंग, काॅलिंग मैक्फर्सन एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ने मशाल मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपी। रेसकोर्स मैदान में क्वींस ब

ट्रैकर सुप्रियो वर्मा का शव ग्लेशियर से निकाला एस डी आर एफ

Image
पनपतिया ग्लेश्यर में फंसे ट्रेकर सुप्रियो वर्मन का शव एस डी आर एफ द्वारा निकाला गया ! शुक्रवार  को हैली के माध्यम से गुप्तकाशी लाया गया तथा एस डी आर एफ ने आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सुपर्द किया गया।