Posts

Showing posts from October 2, 2018

महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी का रूप में सदभावना पद यात्रा

Image
देहरादून-मुस्लिम नेशनल जूनियर हाई स्कूल के छात्र और छात्राएं ने डिस्पेंसरी रोड से गांधी पार्क तक जागरूकता रैली निकाली जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राएं ने महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी का रूप में सदभावना पद यात्रा में निकली पदयात्रा में छात्रों  ने अपने अध्यापकों के साथ महात्मा गांधी  की 150 वीं वर्षगांठ पर उनको याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के प्रतिज्ञा की और साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए पूरे भारत को साफ रखने का नारा भी दिया स्वच्छता व स्वच्छ भारत अभियान के नारों के साथ गांधी पार्क में समापन किया

कांग्रेस की गांधी जयंती पर पदयात्रा

Image
देहरादून-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दोनों नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज प्रातः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य पार्टी के नेतागणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित की तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सेवादल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाया। पार्टी प्रांगण में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्य समिती के सदस्य व उत्तराखण्ड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजीनितिक संत बताते हुए बापू के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि महात्मा  गांधी जब दक्षिण अफ्रिका से भारत आए तो यहां आकर भारतीय लोगों पर  अंग्रेज सरकार के जुर्मों के खिलाफ कांग्रेस से जुडकर संघर्ष शुरू किया । उन्होंने महात्मा गांधी के राष्ट्रीय आन्दोलनों में योगदान प...

राज्यपाल ने टीबी सील का अनावरण किया

Image
देहरादून-  राजभवन में राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने क्षय रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी सील का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि टीबी की रोकथाम के लिए आम जन में जागरूकता का प्रसार किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग की रोकथाम के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जनजागरूकता अभियान संचालित करने को कहा।इस अवसर पर टीबी एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से पूनम किमोठी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जनजागरूकता अभियान के लिए बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर सचिव राज्यपाल  आर.के. सुधांशु भी उपस्थित थे।