ट्रांसपोर्ट बुकिंग में ऑनलाइन ठगी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह के छ: गिरफ्तार
देहरादून – विजय भट्ट निवासी रानीपोखरी थाने में लिखित तहरीर दी गई कि 24 दिसंबर 22 को मेरे सी एस सी सेंटर में दो व्यक्ति आये और बताया कि हम आपके एकाउंट में ₹ 50,000 हजार रुपए डलवा रहे हैं, आप हमें नगद दे दो, जब मेरे एकाउंट में ₹ 50000/- आए तो मैंने उन्हें ₹ 49,500/- नगद दे दिए, कुछ दिन बाद मैं जब अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया तो पता चला कि मेरा खाता होल्ड हो रखा है । जानकारी करने पर बैंक द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर मेरे द्वारा जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा ज्योति रोडलाइंस के नाम से गाजियाबाद उ0प्र0 में ट्रांसपोर्ट का काम है, हमारी कुछ मशीनें रोहतक हरियाणा से गोरखपुर उ0प्र0 आनी थी, जिसके लिए हमने ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट का नंबर ढूंढा था और किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से हमसे ₹ 50000/- आपके खाते में जमा करा दिये थे, जब हमें पता चला कि ये व्यक्ति फर्जी है और हमें कोई ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर मेरे द्वारा आपके खाते को होल्ड कराया गया, जिस कारण मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई है। वादी की तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 04/23 धारा 420 IP...