Posts

Showing posts from January 15, 2020

ई- रिक्शा चालक छेड़छाड़ के आरोपी में गिरफ्तार

Image
 देहरादून–लडकी के द्वारा क्लेमेंटाउन थाने में तहरीर दी कि  सोमवार की शाम समय करीब 4:45 बजे वह जिम जा रही थी तो टर्नर रोड पर एक ई- रिक्शा चालक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और तेजी से भाग गया।  इसके पश्चात जब वह जिम से वापस पैदल- पैदल आ रही थी तो फिर उसी ई- रिक्सा चालक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसे  खींचने का प्रयास किया गया तो वादिनी द्वारा शोर मचाने पर वह भाग गया।   लड़की के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में मु. अ. सं. 3/20 धारा 354/354 (घ) भा.द.वि पंजीकृत की गई। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस टीम का गठन किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा 15 जनवरी 20 को अभियुक्त सुमित पुत्र बलजोर निवासी ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून को टर्नर रोड ,लेन न0 11 , से ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया।

उत्तराखंड भवन का उदघाटन करते राज्यपाल कोश्यारी

Image
मुंबई –उत्तराखंड भवन का उदघाटन करते हुए महाराष्ट्र के  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड भवन की लागत 39 करोड़ 73 लाख रूपए है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि मुम्बई में उत्तराखण्ड सदन बनने से  प्रदेश के जो लोग किसी कार्यक्रमों एवं अन्य कार्यों के के लिए मुम्बई जायेंगे, उनको ठहरने में परेशानी नहीं होगी। सदन में विशेष रूप से कैंसर के रोगियों के लिए जो ईलाज के लिए मुम्बई आते हैं, उनके लिए भी कक्ष आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि मुम्बई में उत्तराखण्ड भवन बनने से उत्तराखण्ड राज्य की सांस्कृतिक परम्पराओं एवं पर्यटन को भारत की मध्य, पश्चिम एवं दक्षिण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार होगा। राज्य के संवैधानिक पद धारकों, विशिष्ट महानुभवों एवं उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त उत्तराखण्ड वासियों एवं प्रवासीय उत्तराखण्डियों हेतु राष्ट्र की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई प्रवास के दौरान उनके लिये ठहरने की व्यवस्था होगी।