Posts

Showing posts from March 24, 2018

युवा आक्रोश रैली की हुंकार

Image
देहरादून-प्रेस क्लब में बेरोजगार संघ द्वारा प्रेस वार्ता कर प्रदेश मे लगातार बेरोजगारो की बढ़ती हुई युवा बेरोजगार को लेकर चिँता व्यक्त करते हुये सभी वर्गो के सामन्य पदों से लेकर तकनीकी रोजगार की माँग को लेकर  सरकार से माँग की हे कि सरकार जल्द ही प्रदेश मे हजारो पदों पर शीघ्र ही सभी विभागो मे भर्ती अभियान चलाये। प्रेस वार्ता मे सभी जिलो के युवाओं के साथ मिलकर रोजगार को लेकर विभिन्न माँगो को लेकर  26- मार्च की युवा आक्रोश रैली के लिए हुंकार भरी।। अलग  उत्तराखण्ड राज्य बने आज 17 साल से ज्यादा हो गए है पर दोनों-तीनो पार्टियों की सरकारों का रवैया रोजगार को लेकर कभी सजग नही रही और न ही आजतक कोई ठोस नीति रोजगार को लेकर योजना नही बना पा रही हे बल्कि जो व्यवस्था हे भी उसी मे अधिकतर परीक्षाओं मे घपले घोटाले जरूर हुए हे । लोक सेवा से लेकर उधोग मे किसी भी तरह से राज्य के बेरोजगार को लाभ नही मिल पाया।  आज युवा अपने डिग्री को लेकर सड़क पर आने को विवश है, अगर इस बार सरकार से हमे कुछ ठोस लिखित आश्वासन नही मिला तो 26 को सभी युवा साथी सचिवालय के बहार प्रण लेंगे की इस बीजेपी सरकार को हम भविष्य में कभी

गैरसैंण में लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन

Image
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने  गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज द्रोण चौक में राज्य सरकार का पुतला दहन किया  पुतला दहन करने में बीड़ी वरिष्ठ केंद्रीय नेता बीड़ी रतूड़ी  शांति प्रसाद भट्ट  आदि नेताओं ने  नारेबाजी कर  पुतला दहन किया  तत्पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि  उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण  घोषित करवाने में  सहयोग करें शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह राज्य विरोधी सरकार ने जिस तरह सॆ उक्रांद के और राज्य के आंदोलन कारियों पर लाठीचार्ज किया हैं, ऐसी दमनकारी इस कार्यवाही की निंदा की माँग करते हैं व अविलंब राजधानी घोषित करे ऐसा राज्यपाल से मांग करते हैं! जिस तरह ने जानबूझ कर उक्रांद को रैली स्थल में जाने सॆ सरकार ने रोका और न रैली करने की अनुमति दी ! यहाँ तक की उक्रांद को रोकने के लिये जंगल चट्टी में तीन जगह पर  बेराकेटिंग लगा कर रोका गया और गैरसैंण और मह्ल्चोरी में जिस तरह से पुलिस के बल पर रोकने का असफल प्रयास किया उससे लगता है ! सरकार सत्ता के मद में मढ्होश होकर जनान्दोलन को कुचल रही है ! प्रचंड बहुमत की सरकार जनविरोध सरकार साबित हो रही है !

गरीबी ने बच्चों को पालनें के लिये चोर बनाया

Image
 देहरादून-पुलिस ने दूभाषिये की मदद से पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि इनका मेनं लीडर दीपू हैंऔर इसी नें आस पास के सभी लोगों को इक्ठा करके एक गैंग बनाया तथा इसने इनकों गाड़ी का शीशा तोडनें के लिये रबड बैंड व हेयर पिन से गुलेल बनाकर तथा बैयरिंग की लोहे की छोटी गोलियों से गाडी का शीशा तोड़ना सीखाया गया 17 मार्च 2018 को यह सभी लोग तमिलनाडु से तमिलनाडु एक्सप्रेस से चले व सोमवार को आगरा पहुचे उसी दिन आगरा से बस से हरिद्वार के लिये रवाना हुये तथा मंगलवार को 10 बजे करीब हरिद्वार पंहुचे हरिद्वार में खडखडी में निर्धन धर्मशाला में रुके फिर बुद्दवार 21मार्च को हरिद्वारा से देहरादून के लिये बस रवाना होकर 11 बजे के लगभग ISBTदेहरादून पंहुचे वहां से विक्रम में बैठकर सबसे पहले एस्लेहाल पंहुचकर रोड के किनारें पार्किंग में खडी ब्लैक गाडी इन्डेवेरय का शीशा तोड़कर बैग चोरी किया उसके बाद आटो में बैठकर द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड़ पर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग चोरी किये उसके बाद विक्रम पकडकर राजपुर रोड़ पर बीकानेंर के सामनें खड़़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी कियाा उसके बाद गाड़ी का शीशा तोड

दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार।

Image
देहरादून-थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो अभियुकता महिला जीतमाला पत्नी गुंदेसर ग्राम रायपुर थाना सीतामणी जिला नानपुर बिहार हालनिवासी शिवनगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 35 वर्ष व कविता पत्नी सुनील सनी निवासी शिव नगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 20 वर्ष।  को अवैध चरस सहित शिवनगर बस्ती के पास से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। चार सौ पचास (450) ग्राम चरस कीमत करीब ₹ 45,000! अभियुक्ताओ से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया गया कि इनके पति सेलाकुई में कंपनी में काम करते है और उनकी तनख्वाह भी ज्यादा नहीं है घर के खर्च के लिए पूरे नहीं होते हैं,अधिक पैसा नही मिल पाता इसलिए इन दोनो की मुलाकात खुशहालपुर में एक महिला से हुई जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जेल जा चुकी है और वर्तमान में भी जेल में ही हैं,उस ने पैसा कमाने का आसान तरीका मिर्जापुर से चरस लाकर दून में बेचना बताया जिस पर ये दोनों मिर्जापुर से चरस लाकर दून के आसपास बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है। पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर आदि से

साउथ इण्डियन टप्पेबाज गैंग के 8 शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून-थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहली घटना एक कार फोर्ड इण्डेवर जो कि एस्लेहाल पार्किग में सडक पर खडी थी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया,  दूसरी घटना द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर दो कारों सेन्ट्रों तथा क्रेटा गाडी के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, तीसरी घटना राजपुर रोड बीकानेर के सामनें खडी सफारी कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, चौथी घटना जाखन में कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया तथा, पांचवी घटना सुभाष रोड पर कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया । एक दिन में अज्ञात टप्पेबाज चोरों नें ताबडतोड गड़ियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये प्राप्त प्रार्थनों के आधार पर सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर, डालनवाला व राजपुर अज्ञात चोरों के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी  डालनवाला के निकट निर्देशन व पर्वेक्षण में थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम बनाई गयी, टीम द्वारा कार्य वितरण कर समस्त घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सीसीटीबी फुटेज खगालते ह